रुबीना दिलैक ने मम्मी के साथ गोल-गप्पे तो फैन्स बोले- रूबी भूख लगवा दी

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो गोलगप्पे के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोलगप्पे खाती हुई रुबीना
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गोलगप्पे के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. वह वीडियो में बोलती दिख रही हैं, मैं उसी जगह पर वापस आई हूं. चाट पापड़ी कॉर्नर. लास्ट टाइम मैं यहां अगस्त, लास्ट ईयर आई थी. चाट पापड़ी खाने के बाद वह कहती नजर आ रही हैं, आत्मा तृप्त. इस वीडियो में उनकी मां और अन्य लोग भी हैं, जिनके साथ वह गोलगप्पे के मजे लेती हुई दिख रही हैं.

हाल ही में उन्होंने पूल फोटो शेयर की थी. उनकी पूल में मस्ती करते हुए फोटो काफी वारयल हुई थी. उन्होंने रेड दिल के इमोजी के साथ कैप्शन दिया था, गुड वाइब्स ऑनली. कुछ फोटो में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस कीर्ति केलकर भी नजर आईं. Rubina Dilaik का यह लुक फैंस को काफी पसंद आया. पोस्ट तेजी से इंस्टा पर वायरल हुआ था. इस फोटो पर फैंस ने काफी कमेंट किए.  कुछ फैंस ने फायर तो कुछ फैंस ने दिल को इमोजी शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट किया है, 'आज ब्लू है पानी पानी', तो वहीं अन्य यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की.  


वर्कफ्रंट की बात करे तो Rubina Dilaik टीवी शो 'छोटी बहू' में राधिका और 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या सिंह के रोल में नजर आई थीं. वह अपनी दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. वह बिग बॉस 14 में विनर रह चुकी हैं और अब वह बॉलीवुड फिल्मों में भी किस्मत आजमाना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदी फिल्म अर्ध से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. यह लिरिसिस्ट और सिंगर पलाश मुच्छल के निर्देशन में पहली फिल्म है. फिल्म में हितेन तेजवानी और अभिनेता राजपाल यादव भी हैं. फिल्म अर्ध इसी साल रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar News: दुर्गा पंडाल में इकलौते बेटे की मौत, मां ने मूर्ति के सामने रखी लाश और लगाई ये गुहार