रुबीना दिलैक को आया रजत दलाल पर गुस्सा, फिटनेस पर उठा सवाल तो बोलीं- मेरी बेटियां...

रुबीना दिलैक का हाल ही में वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें रजत दलाल के उनपर किए फिटनेस कमेंट पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rubina Dilaik got angry at Rajat Dalal: रुबीना दिलैक ने रजत दलाल को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने फैंस का दिल अपनी एक्टिंग से जीता. जबकि कई रियलिटी शो का टाइटल भी अपने नाम किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अभिनव शुक्ला से शादी की थी, जिसके बाद वह ट्विन बेबी गर्ल की मां बनीं. वहीं इन दिनों फिटनेस बेस्ड शो बैटलग्राउंड में बतौर मैंटोर नजर आ रही हैं, जिसकी चर्चा हाल ही में खूब सुनने को मिली. जब आसिम रियाज के साथ उनकी फाइट हुई. लेकिन अब उनकी बहस रजत दलाल से भी हो गई है, जिसकी झलक एक वीडियो में देखने को मिल रही है, जिसमें वह एक्ट्रेस की फिटनेस पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. 

बैटलग्राउंट के एपिसोड के एक वायरल वीडियो में रुबीना दिलैक को गुस्सा आता दिख रहा है. वह रजत को फटकार लगाते हुए कहती हैं कि ट्रॉफी पावरलिफ्टिंग के आधार पर नहीं बल्कि फिटनेस के लेवल पर दी जाएगी. इस पर रजत उनके फिटनेस शो पर होने के ऊपर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

रुबीना दिलैक कहती हैं, मैं इंडिया का सबसे बड़ा फिटनेस शो पर राज किया है. माइनस टू डिग्री में हम स्टंट करते थे. 17 महीने की मेरी बेटियां हुई हैं. मेरी फिटनेस को देखो. कभी ये मत कहना कि फिटनेस के शो में रुबीना क्या कर रहे हैं. मैं अल्टिमेट फिटनेस क्वीन हूं. 

Advertisement

गौरतलब है कि असीम रियाज भी बैटलग्राउंड का हिस्सा थे. लेकिन अभिषेक मल्हन से फाइट के बाद वह शो से बाहर कर दिए गए. हालांकि अभिषेक के अलावा रुबीना से भी असीम की बहस हुई थी, जिसकी चर्चा हाल ही में खूब सुनने को मिली थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video