जुड़वां बेटियों की मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं रुबीना दिलैक, लोगों ने पूछ लिया ये सवाल

Rubina Dilaik Video Viral: रुबीना दिलैक बेटियों के एक महीने बाद पैपराजी द्वारा पहली बार स्पॉट हुई हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rubina Dilaik Post Pregnancy Fitness: रुबीना दिलैक की पोस्ट प्रेग्नेंसी फिटनेस देख चौंके फैंस
नई दिल्ली:

Rubina Dilaik Video Viral: रुबीना दिलैक एक महीने पहले दो बेटियों जीवा और इधा की मां बनी हैं, जिसका ऐलान हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए किया था. हालांकि अब तक वह पैपराजी के कैमरों से दूर थीं. लेकिन अब वह हाल ही में स्पॉट हुईं हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि वह इतनी फिट (Rubina Dilaik Post Pregnancy Fitness) कैसे हैं और टिप्स देने की बात कहते दिख रहे हैं. 

दरअसल, डिलीवरी के एक महीने बाद रुबीना हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं, जिसका वीडियो पैपराजी द्वारा शेयर किया गया. वीडियो में 36 साल की एक्ट्रेस को प्रिंटेड ड्रेस और सनग्लासेस लगाए देखा जा सकता है. 

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली फोटो यानी पति अभिनव शुक्ला और बेटियों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'बहुत उत्साह और खुशी के साथ बताना चाहती हूं कि जीवा और इधा आज एक महीने की हो गईं. गुरुपूरब के पावन मौके पर हमें ये ब्लेसिंग मिली'. इसके बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरु कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: ऐसा क्या हुआ कि परभणी में संविधान के सवाल पर असंवैधानिक माहौल बन गया?