Rubina Dilaik से निक्की तंबोली ने किया बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल, एक्ट्रेस ने कर दिया ये खुलासा

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की फोटो पर कमेंट कर निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने उनसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया, जिसपर उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने बेबी प्लानिंग को लेकर किया खुलासा
नई दिल्‍ली:

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विजेता रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. होली के वक्त रुबिना की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह बच्चे को गोद में लेकर उसके साथ पोज देती नजर आ रही थीं. वहीं, रुबिना की इस फोटो पर कमेंट करते हुए बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक्ट्रेस और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से उनके बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया. निक्की तंबोली के सवाल का रुबिना ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया. 

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये बच्चा कितना प्यारा है. लेकिन आपके बच्ची की कब तक उम्मीद करें..." निक्की तंबोली के इस सवाल का जवाब देते हुए रुबिना दिलैक ने लिखा, "ये प्यारा बच्चा बेनाफ का है, हम फिल्हाल इसके साथ ही अपना वक्त बिताने की उम्मीद कर रहे हैं..." रुबिना दिलैक के इस जवाब ने फैंस का भी खूब ध्यान खींचा. निक्की तंबोली के अलावा बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी रुबिना की फोटो पर कमेंट किया और लिखा, "बधाई हो..." इसके अलावा एक फैन ने उनकी फोटो पर कमेंट किया, "हमें रुबिना और अभिनव का बेबी चाहिए."

Advertisement

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की फोटो में उनका अंदाज काफी प्यारा लग रहा है. ऐसे में फैंस जमकर उनकी तस्वीरों पर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि रुबिना दिलैक ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'छोटी बहू' से एंट्री की थी. इस सीरियल ने लोगों का खूब दिल जीता था. इसके बाद वह 'छोटी बहू' के दूसरे सीजन में भी नजर आई थीं. 'छोटी बहू' के बाद रुबिना दिलैक सीरियल शक्ति: अस्तित्त के एहसास की में नजर आईं, जिसमें उन्होंने किन्नर का किरदार निभाया. इस शो ने भी रुबिना को खूब लोकप्रियता दिलाई. वहीं, बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबिना दिलैक एक बार फिर से 'शक्ति' में वापसी कर रही हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?