रुबीना दिलैक ने खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट के साथ की रीयूनियन पार्टी, यूं मस्ती करते नजर आए सारे- Video

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट पार्टी करते हुए देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है और सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं. इस बार खतरों के खिलाड़ी में रुबीना दिलैक, सृति झा, राजीव अदातिया, शिवांगी जोशी, फैसल शेख, जन्नत जुबैर और निशांत भट्ट जैसे जाने-माने सितारों ने हिस्सा लिया था. खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान इन सभी सितारों ने खूब मस्ती की थी, जिसकी झलक वे आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो या वीडियो के जरिए दिया करते थे. वहीं जब ये कंटेस्टेंट वापस भारत पहुंचे तो ज्यादा समय एक-दूसरे से अलग नहीं रह पाए और इन्हें फिर से साथ में पार्टी करते हुए देखा गया.

जी हां, रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट पार्टी करते हुए देखे जा सकते हैं. रुबीना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें निशांत भट्ट, सृति झा, राजीव अदातिया और आशुतोष शुक्ला देखे जा सकते हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे पूरी तरह पार्टी को एन्जॉय करते हुए रुबीना ने यह वीडियो बनाया है और वे खुद इस वीडियो में गुलाबी आंखें गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में कुछ लोग इस गाने को गाते हुए गिटार बजाते हुए दिख रहे हैं, जिस पर एक्ट्रेस भी गुनगुना रही हैं. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने इसके कैप्शन में #kkk रीयूनियन लिखा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स व कमेंट्स आ गए हैं. रुबीना दिलैक के फैन्स उनके इस लेटेस्ट वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. उन्हें भी खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स का यह रीयूनियन बहुत पसंद आ रहा है. 

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Featured Video Of The Day
CP Radhakrishnan बने देश के 15वें Vice President, राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने दिलाई शपथ