Rubina Dilaik के 'गलत' सॉन्ग के 50 मिलियन व्यूज हुए पूरे, तो एक्ट्रेस ने शेम्पेन खोल यूं मनाया जश्न

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik)
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने अंदाज और काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इन दिनों रुबिना दिलैक गानों और वीडियो को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, हाल ही में उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह 'गलत' (Galat) सॉन्ग के 50 मिलियन व्यूज होने पर शेम्पेन खोल जश्न मनाती दिख रही हैं. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो हाथों में शेम्पेन लिए नजर आ रही हैं. कैप्शन के जरिए एक्ट्रेस ने बताने की कोशिश की है कि वो 'गलत' (Galat) सॉन्ग के 50 मिलियन व्यूज होने पर इंज्वॉय कर रही हैं. रुबिना दिलैक के इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के चाहने वालों की संख्या बिग बॉस के बाद काफी बढ़ी है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में 'गलत' (Galat) सॉन्ग रिलीज हुआ. एक्ट्रेस ने बीते दिनों शक्ति के सेट पर वापसी कर ली है, जहां उनका जबरदस्त अंदाज में स्वागत भी किया गया. इस सीरियल ने रुबिना दिलैक को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई है. इसके साथ ही रुबिना दिलैक जल्द ही एक और वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article