इस डांस वीडियो में जन्नत ज़ुबैर के सामने फीकी पड़ीं रुबीना दिलैक, जमकर वायरल हो रहा Video

वीडियो में टेलीविजन एक्ट्रेस रूबीना दिलैक और जन्नत जुबैर मस्ती भरे अंदाज में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. दोनों ही दीवाज़ अंग्रेजी गाने की बीट पर थिरकती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इस डांस वीडियो में जन्नत ज़ुबैर के सामने फीकी पड़ीं रुबीना दिलैक
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वहीं जन्नत ज़ुबैर टेलीविजन और सोशल मिडिया क्वीन होने के साथ-साथ अब खतरों के खिलाड़ी की भी सबसे यंग कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 12' में रुबीना और जन्नत की डेयरिंग तो फैंस ने देखी हैं लेकिन इन दिनों दोनों खूबसूरत हसीनाओं का कुछ अलग ही मस्ती भरा अंदाज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल जन्नत और रुबीना का एक जबरदस्त डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

 रूबीना दिलैक और जन्नत ज़ुबैर का जलवा

टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग खत्म होने के बाद अब कंटेस्टेंट्स अपने अपने घर वापस आ चुके हैं. इतने दिन खतरों के बीच बिताने के बाद अब ये सेलिब्रिटीज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण है हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो. इस वीडियो में टेलीविजन एक्ट्रेस रूबीना दिलैक और जन्नत जुबैर मस्ती भरे अंदाज में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. दोनों ही दीवाज़ अंग्रेजी गाने की बीट पर थिरकती हुई देखी जा सकती हैं. हालांकि इस डांसिंग वीडियो रूबीना दिलैक एनर्जी के मामले में जन्नत जुबैर के सामने फीकी नजर आ रही हैं. वीडियो में रुबीना के लुक की बात करें तो वो हाईनेक ब्लैक टॉप के साथ ब्राउन कलर का जैकेट और ट्राउजर पहनी हुई हैं. वहीं जन्नत ज़ुबैर ने सिल्वर कलर के शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर का फर्र जैकेट पहन रखा है. इस डांसिंग वीडियो में रुबीना और जन्नत का स्वैग,  डांस और उनकी ब्यूटी का कॉन्बिनेशन देख फैंस के लिए उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. 

 रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ फैंस ने लूटाया प्यार

जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर रूबीना दिलैक को टैग करते हुए ये डांसिंग वीडियो पोस्ट किया है.  वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने  कैप्शन की बजाय रेड हार्ट ईमोजी लगाई है. फैंस जन्नत और रूबीना को एक साथ देख कर काफी एक्साइटेड हैं और दोनों ही खूबसूरत हसीनाओं पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में रुबीना और जन्नत बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ  खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पूरी कर अपने अपने घर लौट आई हैं. कुछ दिन पहले रुबीना और अभिनव का एयरपोर्ट का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. वहीं जन्नत की फैमिली ने भी उनका ग्रैंड वेलकम किया था.  अब यह देखना दिलचस्प होगा कि खतरों के खिलाड़ी 12 में किसकी फतह होगी. 

VIDEO: स्माइल, पोज़, रिपीट: रणबीर कपूर का डे आउट

Featured Video Of The Day
Vote Chori Vivad: Varanasi में कथित गड़बड़ Voter list पर बवाल; एक पिता के नाम पर 50 बच्चे | Viral