रुबीना दिलैक ने परिवार के साथ किया पारंपरिक पहाड़ी डांस, फैंस बोले- यह अब तक का बेस्ट वीडियो है...

रुबीना (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर पॉपुलर फेस हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वे पारंपरिक पहाड़ी डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रुबीना दिलैक ने परिवार के साथ किया पारंपरिक पहाड़ी डांस
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने अंदाज और स्टाइल के लिए अपने फैंस के बीच खास पॉपुलर हैं. बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद रुबीना ने फैंस को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर लेडी बॉस खास एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ कुछ ना कुछ खास जरूर शेयर करती हैं. वहीं हाल ही में रुबीना ने एक रील अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. जिसने फैंस को कमेंट करने पर मजबूर कर दिया है. हाल ही में रुबीना की बहन की सगाई हुई थी उसके बाद  लेडी बॉस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

पहाड़ी डांस ने जीता फैंस का दिल 
टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का हाल ही में शेयर किया गया वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में रुबीना परिवार के साथ पारंपरिक पहाड़ी डांस करती नजर आ रही है. फैंस जमकर इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बारिश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ओहो हमारी संस्कारी बहू' वहीं दूसरे ने लिखा- 'यह अब तक का बेस्ट वीडियो है' 

Advertisement

पॉपुलर फेस हैं रुबीना
रुबीना (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर पॉपुलर फेस हैं. छोटी बहू सीरियल से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल के बाद वे 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में नजर आईं. इस सीरियल ने उन्हें एक अलग पहचान दी. बता दें कि रुबीना अब जल्द ही फिल्मों में भी अपना टैलेंट दिखाती नजर आएंगी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला