रुबीना दिलैक ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस, फैन्स ने की तारीफ- शेरनी बनी मोरनी

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
रुबीना दिलैक ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक मल्टीटैलेंटेड हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फैन्स के साथ अलग-अलग ढंग से मुखातिब होती हैं. रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस कर रही हैं. रुबीना दिलैक के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को इस वीडियो में उनके कोरियोग्राफर डांस सिखा रहे हैं. यही नहीं, फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, और एक ने लिखा है, 'शेरनी मोरनी भी बन सकती है.'

रुबीना दिलैक ने 'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग पर डांस करते हुए लिखा है, 'डांस जादू है, डांस प्यार है. और विभिन्न डांस फॉर्म्स को सीखना यह जानना है कि इसके जादू का भरपूर लुत्फ कैसे किया जाता है. मेरे ट्यूटर सद्दाम सईद.' रुबीना दिलैक ने पिछले साल 'शक्ति' सीरियल में काम किया था. अब इंतजार उनकी फिल्म 'अर्ध' का है. रुबीना ने करियर की शुरुआत 2008 में प्रसारित हुए 'छोटी बहू' सीरियल से की थी. इस सीरियल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं अब वे शक्ति अस्तित्व के एहसास की सीरियल में नजर आ रही हैं. रुबीना बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के Talkatora Stadium में OBC सम्मेलन में Caste Census पर बोले Rahul Gandhi | Breaking News