रुबिना दिलैक ने बनठन कर यूं की सेट पर एंट्री, ग्रे ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज- देखें Video

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शूटिंग के सेट पर नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने धमाकेदार अंदाज में की सेट पर एंट्री
नई दिल्‍ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बिग बॉस 14 के बाद रुबिना दिलैक अपने गानों को लेकर चर्चा में हैं. इतना ही नहीं, वह जल्द ही 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में भी नजर आने वाली हैं. वहीं, हाल ही में रुबिना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शूटिंग के सेट पर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में शूटिंग के सेट पर लौटकर कहीं अपना मेकअप तो कहीं हेयरस्टाइल ठीक करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को रुबिना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) का वीडियो लुक और स्टाइल वाकई कमाल का लग रहा है. ग्रे आउटफिट में रुबिना दिलैक का अंदाज तारीफ के लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबिना दिलैक ने लिखा, "जल्द ही आ रही हूं..." वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस वैनिटी वैन से निकलकर शूटिंग के सेट पर आती हैं. यहां सेट पर वह अपने बाल और मेकअप ठीक करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर फैंस भी रुबिना दिलैक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. फैंस ने भी रुबिना दिलैक के वीडियो पर Wow और 'इंतजार नहीं कर सकते' जैसे कमेंट किये.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में बिग बॉस 14 में जीत हासिल की है. बिग बॉस 14 में धमाल मचाने के बाद रुबिना सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. हाल ही में उनका पति अभिनव के साथ एक सॉन्ग 'मरजानेया' रिलीज हुआ है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, पारस छाबड़ा के साथ भी रुबिना दिलैक का एक गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसके साथ ही रुबिना दिलैक जल्द ही शक्ति सीरियल में दोबारा एंट्री करने जा रही हैं. इससे जुड़ा प्रोमो भी कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?