लोगों के पठाखे फोड़ने पर आग बबूला हुई ये टीवी एक्ट्रेस, बोलीं- दीवाली खत्म हो चुकी है बंद करो...

लोगों के पटाखे फोड़ने पर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. हालांकि लोगों को यह खास पसंद नहीं आ रहा है और वह ट्रोल होती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रुबीना दिलैक का पटाखे फोड़ने वालों पर फूटा गुस्सा
नई दिल्ली:

दीवाली वीक चल रहा है, जिसके जश्न में लोग पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिन भारत के वर्ल्ड कप 2023 के फिनाले में जाने पर भी लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. हालांकि इसके कारण पॉल्यूशन काफी बढ़ता दिख रहा है, जिसके चलते टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने एक ट्वीट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है. हालांकि फैंस को उनकी यह राय खास पसंद आती नहीं दिख रही है और वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

रुबीना दिलैक ने एक के बाद एक ट्वीट शेयर किए हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने मैसेज में लिखा, जो कोई भी इससे संबंधित है उसके लिए! दिवाली खत्म हो गई है, पटाखे फोड़ना बंद करें. 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे हैं. अब बहुत हो गया. वायु प्रदूषण तो है ही.... ध्वनि प्रदूषण हमारी नींद को खराब कर रहा है.

इसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार ट्वीट किए हैं, जिसमें लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भद्दे कमेंट करने शुरु कर दिए, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, एंटी हिंदू?? आपका क्या दिमाग खराब हो गया है? 

Advertisement

इसके बाद अगले ट्वीट में इंस्टाग्राम पर किए गए कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, मेरे इंस्टाग्राम पर आकर कमेंट न करें... यह ज्ञान नहीं है, मिस्टर इंटेलिजेंटली डंब विपुल श्रीसथ! आपसे ज्यादा हम त्यौहार मनाते हैं, पर दूसरों को तकलीफ़ देकर नहीं...

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?