करीना कपूर के गाने पर डांस करते हुए छा गईं रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर, फैंस बोले- क्वीन्स

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की रुबीना दिलैक सबसे महंगी कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी की ये कामयाब एक्ट्रेस इस स्टंट रियलिटी शो में हर एपिसोड के लिए 20 लाख रुपए ले रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर के गाने पर डांस करते हुए छा गईं रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर, फैंस बोले- क्वीन्स
रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विनर और टीवी की बेहद फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं. शो में उनके साथ एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर भी हैं और वे दोनों शो की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि इस बीच ये एक्ट्रेसेस अपने सोशल मीडिया फैंस के लिए वीडियो शेयर करना नहीं भूल रहीं. एक ताजा वीडियो में शो की दोनों स्टार्स एक साथ थिरकतीं नजर आ रही हैं. केपटाउन से शूटिंग के दौरान शेयर किया गया ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

जन्नत जुबैर और रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर केपटाउन से खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग के बीच मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ये दोनों ही एक्ट्रेसेस बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. रुबीना, पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं जन्नत ने ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप के साथ सेम कलर के पैंट को पेयर किया है और साथ में बैश कलर का श्रग कैरी किया है. जन्नत और रुबीना, करीना कपूर के गाने 'लै-जा, लै-जा' पर बेहतरीन डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो पर घंटे भर के अंदर करीब दो लाख लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस क्वीन्स और क्यूटीज लिख कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की रुबीना दिलैक सबसे महंगी कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी की ये कामयाब एक्ट्रेस इस स्टंट रियलिटी शो में हर एपिसोड के लिए 20 लाख रुपए ले रही हैं. वहीं उनके बाद नंबर आता है एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का, जो 18 लाख रुपए प्रति एपिसोड ले रही हैं, वे रुबीना के बाद दूसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं. इधर रुबीना की फिल्म अर्ध भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें उन्हें राजपाल यादव के साथ एक बेहद चैलेंजिंग रोल निभाते देखा जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: ठिकाने लगे दुश्मन..कैसे बदले जंग के समीकरण? | Hum Log | Operation Sindoor