शाहरुख खान बने अभिषेक तो रुबीना दिलैक ने दिखाया जूही चावला वाला अंदाज, 28 साल पुराने गाने पर वायरल हुआ दोनों का मजेदार रील

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सेट से रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों शाहरुख खान और जूही चावला के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rubina dilaik Abhishek kumar Video: रुबीना दिलैक के साथ अभिषेक कुमार की मस्ती का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

लोकप्रिय टेलीविजन एक्टर्स रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार ने 1997 की फिल्म 'यस बॉस' के गाने 'सुनिए तो' पर थिरकते हुए अपने अंदर की जूही चावला और शाहरुख खान को दिखाया. कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने अपने शो 'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड' से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों कलाकार सेट पर इस गाने को फिर से गाते नजर आए. क्लिप में अभिषेक, जो सफेद गंजी और काली पैंट पहने हुए हैं. वहीं रुबीना के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कैप्शन में लिखा था, 'रुबीना और अभिषेक जब हो एक साथ, आती है एंटरटेनमेंट की बहार' 'सुनिए तो' गाना मूल रूप से जूही और शाहरुख पर फिल्माया गया है. इसे अभिजीत ने गाया है और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं.

यस बॉस 1997 की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया है. इसमें आदित्य पंचोली भी हैं. यह फिल्म माइकल जे फॉक्स अभिनीत फिल्म फॉर लव ऑर मनी पर आधारित है. “यस बॉस” आंशिक रूप से मलयालम फिल्म जूनियर सीनियर से प्रेरित थी और इसे तमिल में गुरु एन आलू के नाम से बनाया गया था.

Advertisement

रुबीना और अभिषेक कुकरी शो "लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट" के सीजन 2 का हिस्सा हैं. वे अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एल्विश यादव, अब्दु रोजिक, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी, राहुल वैद्य, भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी के साथ दिखाई देते हैं.

Advertisement

पिछले हफ्ते, रुबीना शो में विवियन डीसेना के साथ नजर आईं, जो एक अतिथि थे. अभिनेत्री पीले रंग की पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं. रुबीना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह चमकीले पीले रंग के इंडियन आउटफिट में एक चमकीले नीले रंग की पृष्ठभूमि के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अपनी सबसे चमकदार पीली लकीर के साथ अपने सोमवार के ब्लूज को हरा रही हूं."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News