Rubina Dilaik Car Accident: रुबीना दिलैक ने कार एक्सीडेंट के बाद दी हेल्थ अपडेट, बताया कहां-कहां लगी चोट

भिनव शुक्ला ने 10 जून को क्षतिग्रस्त कार की दो तस्वीरें शेयर कर बताया था कि उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. अभिनव ने बताया था कि हादसे में रुबीना को कोई चोट तो नहीं आई है, लेकिन वे सदमे में जरूर चली गई हैं. वहीं बाद में रुबीना ने भी अपनी हेल्थ अपडेट दी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं. रुबीना आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं रुबीना को एक बड़ी संख्या में लोग भी फॉलो करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर बुरी खबर आई थी, जिसे सुन उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे. अभिनव शुक्ला ने 10 जून को क्षतिग्रस्त कार की दो तस्वीरें शेयर कर बताया था कि उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. अभिनव ने बताया था कि हादसे में रुबीना को कोई चोट तो नहीं आई है, लेकिन वे सदमे में जरूर चली गई हैं. वहीं बाद में रुबीना ने भी अपनी हेल्थ अपडेट दी. 

एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति अभिनव के ट्वीट पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, "एक्सीडेंट की वजह से मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी. फिलहाल मैं सदमे में हूं. लेकिन हमने मेडिकल टेस्ट कराया, सब कुछ ठीक है...लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हुआ है. मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि हमारी और अपनी सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों का ध्यान रखें".

Advertisement

बता दें, रुबीना छोटे पर्दे की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी शो 'छोटी बहू' से की थी. यह शो खूब पसंद किया गया था. लेकिन असल मायने में उन्हें पहचान कलर्स के शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' से मिली. इसके साथ ही रुबीना बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को राजपाल यादव के साथ अर्ध में देखा गया था.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out