रुबीना दिलैक को इन 10 बातों ने बनाया विनर, टीवी की शक्ति ने यूं बनाई फैन्स के दिलों में जगह

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर बन गई हैं. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी जीते. उनके बारे में जानें यह 10 बातें जिन्होंने उन्हें बनाया विजेता...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बारे में जानें यह 10 खास बातें
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का विनर बन गई हैं. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी जीते. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे. रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 हाउस में140 दिन रहीं और शुरू से आखिरी तक डटी रहीं. इस तरह उन्होंने शो में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनेलिटी दिखाई. दोस्तों का साथ दिया और तूफानी तरीके से फैन्स का दिल जीता. इस तरह रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Won Bigg Boss 14) ने दिखा दिया कि अगर सधे हुए तरीके से खेला जाए तो उसके लिए अपशब्दों की जरूरत नहीं पड़ती हैं. इस तरह टीवी की शक्ति ने बिग बॉस जीत कर अपने फैन्स को तोहफा दिया है. 

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इन 10 वजहों से जीता बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)... 

1. रुबीना दिलैक ने हमेशा सही का साथ दिया और वह उसके लिए लड़ीं.
2. रबीना दिलैक ने टास्क के दौरान अपने तरीके से फैन्स को एंटरटेन किया.
3. रुबीना दिलैक ने शुरू में साफ कर दिया था कि फैन्स का दिल जीतने आई हैं, और ट्रॉफी मिलती हैं तो वह उनके लिए अलग से तोहफा होगा.
4. अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने बेबाकी के साथ आवाज बुलंद की.
5. रुबीना दिलैक ने खुद को गाली-गलौज और बेहदूगी से दूर रखा.
6. रुबीना दिलैक पहले दिन से ही सलमान खान के निशाने पर रहीं, लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिवली लिया.
7. रुबीना ने जब भी मौका आया, दूसरों और अपने सम्मान की खातिर आवाज उठाई.
8. रुबीना दिलैक ही फानलिस्ट में एकमात्र ऐसी खिलाड़ी थीं, जो न तो घर से बाहर गईं, और न ही अपना कभी कमजोर पहलू दिखाया.
9. रुबीना दिलैक को लेकर उनके फैन्स ने उन्हें यह खिताब दिलाया.
10. रुबीना दिलैक ने सच्चाई के साथ अपनी जिंदगी और खुद से फैन्स को रू-ब-रू कराया.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की