Rubina Dilaik ने यूनिक लुक के साथ शेयर कीं तस्वीरें, फैन्स बोले- नागिन की याद आ गई

रुबीना दिलैक ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनका यूनिक लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुबीना दिलैक की फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक अब सोशल मीडिया क्वीन भी बन चुकी हैं. रुबीना दिलैक आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखी जाती हैं. इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं. अब ऐसे में रुबीना दिलैक ने एक बार फिर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर दिया है, जिस पर उनके फैन्स प्यार लुटा रहे हैं. रुबीना की ये तस्वीरें नार्मल तस्वीरों से जरा हटके हैं. इन तस्वीरों में रुबीना का यूनिक लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

रुबीना ने अपनी जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उन्हें व्हाइट कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. सफेद रंग के आउटफिट के साथ गोल्ड टोन की ज्वेलरी और मैचिंग जूते भी लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की ओर खींच रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान रुबीना का हेयरस्टाइल खींच रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वे लिखती हैं, 'Nothing #new ???? Experimenting and risking". रुबीना दिलैक के पोस्ट को कुछ ही देर में 1 लाख 26 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने रुबीना दिलैक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'मुझे आपको देखकर नागिन की याद आ गई', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'रुबीना आप बहुत खूबसूरत लग रही हो'. बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द ही ट्रेवल सीरीज 'वांडरलस्ट' में दिखाई देने वाले हैं.

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi