एक्ट्रेस ने हिना खान की 15 घंटे की कैंसर सर्जरी वाले कमेंट पर दी उन्हें चुनौती, बोलीं- सुर्खियों में आने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर...

हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्रेस्ट कैंसर जर्नी के बारे में फैंस को हर जानकारी दी है. इस पर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने उन्हें लताड़ लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान पर रोजलिन खान ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और जब से उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में फैंस को बताया है तब से वो उन्हें लेकर परेशान रहते हैं. हिना खान अपनी कैंसर जर्नी के बारे में फैंस को बताती रहती हैं. हिना ने कुछ समय पहले अपनी 15 घंटे की सर्जरी के बारे में बताया था जिसके बार रोजलिन खान ने उन्हें लताड़ लगाई है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रोजलिन खुद एक स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं. जिसके चलते उन्होंने हिना की आलोचना की है. 

रोजलिन ने लगाई लताड़

रोजलिन ने बॉलीवुड बब्ल्स को दिए इंटरव्यू में कहा- स्टेज 3 में पहले सर्जरी, फिर कीमोथेरेपी और फिर रेडिएशन की प्रक्रिया होती है. ये सभी प्रक्रियाएं हैं. पिछले दो सालों से मैं उत्सुकता से कैंसर के बारे में सीख रही हूं और मुंबई में कई अनुभवी ऑन्कोलॉजिस्ट से बात करते हुए कैंसर के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करने पर काम कर रही हूं. अब जब मैं हिना खान को 15 घंटे की सर्जरी की बात करते देखती हूं तो मुझे हैरानी होती है 15 घंटे की सर्जरी किस बात की? 

बाल शेव करने पर आया गुस्सा

मैस्टेक्टॉमी में पूरे ब्रेस्ट को हटाना और फिर पुनर्निर्माण करना शामिल है और अब तक, उन्होंने मैस्टेक्टॉमी के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. यह एक बहुत बड़ी सर्जरी है जो 8 से 10 घंटे तक चलती है क्योंकि इस बीच, नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है जबकि मरीज अभी भी ऑपरेशन थियेटर में सो रहे होते हैं. अपनी कीमोथेरेपी के दौरान, वह दुनिया भर में घूम रही थीं, इसका कोई मतलब नहीं है. यह कैंसर प्रोटोकॉल के खिलाफ है. आज तक, वह अपना गंजापन छिपा रही है. क्यों? क्या वह अपना शेव किया हुआ सिर दिखाने के लिए बहादुर नहीं है? ट्रीटमेंट के बारे में उसके मुंह से एक भी शब्द क्यों नहीं निकलता? यह केवल बहादुर होने और शेरनी होने के बारे में है? यदि वह स्टेज 3 में है, तो उसे विकिरण के लिए जाना चाहिए..! वह सभी को अंधेरे में रख रही है क्योंकि वह जानती है कि जानकार लोग उसके झूठ को पकड़ लेंगे क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के हर स्टेज के लिए मानक नियम हैं.

Advertisement

रोजलिन ने लास्ट में कहा- मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अगर वह सच में कैंसर और उसके ट्रीटमेंट के बारे में बात करना चाहती हैं, तो अपनी रिपोर्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें, ताकि दूसरों को प्रेरणा मिल सके. यह सिर्फ़ पीआर एक्टिविटी हैं, ताकि वह हमदर्दी के लिए खबरों में बनी रहें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर Attack करने वाले हमलावर के बांग्लादेशी कनेक्शन से क्यों सिसायत गर्म?
Topics mentioned in this article