- रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में शीर्ष स्थान पर है, लेकिन हाल के हफ्तों में व्यूअरशिप में गिरावट आई है.
- शो में ड्रामा बढ़ाने के लिए नए ट्विस्ट लाने की तैयारी चल रही है, जिससे दर्शकों की रुचि बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है.
- वनराज शाह के किरदार को निभाने वाले सुधांशू पांडे ने चार साल बाद 2024 में इस भूमिका को छोड़ने का फैसला किया था.
Anupamaa Latest Updates: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टीवी पर नंबर वन है. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से रेटिंग पर असर पड़ा है, जिसके चलते व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में ड्रामा बढ़ाने के लिए नए नए ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच खबर सामने आई थी कि वनराज शाह का कैरेक्टर, जिसे सुधांशू पांडे निभाते थे. वह शो में वापसी कर सकता है. लेकिन इस किरदार को निभाने के लिए एक्टर रॉनित रॉय का हाल ही में नाम सामने आया है. लेकिन अब एक्टर ने अनुपमा सीरियल में एंट्री करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने कहा, मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं. खबरें बिल्कुल झूठी हैं और मैं वनराज का किरदार भी नहीं निभा रहा हूं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में रॉनित रॉय का नाम वनराज शाह का अनुपमा सीरियल में निभाने को लेकर सामने आया था, जिसके चलते फैंस काफी खुश थे.
बता दें, वनराज शाह का किरदार अनुपमा में पहले सुधांशू पांडे निभा रहे थे. लेकिन 2024 में उन्होंने चार साल किरदार निभाने के बाद छोड़ने का फैसला किया. जबकि उन्होंने ऐसा करने का कारण भी नहीं बताया है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स वनराज शाह के किरदार को दोबारा शो में लाने की तैयारी कर रहे हैं.
लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो राही और अनुपमा आमने सामने आ गए हैं. जहां अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन के फिनाले में राही से टकराती हुई नजर आएगी.