रोमन खान के गाने 'मिलो ना तुम' को मिले 19 मिलियन व्यूज, जल्द ही साउथ की फिल्म 'सैटरडे नाइट' में नजर आएंगे एक्टर

रोमन खान को हाल ही में टीना आहूजा के साथ सुपरहिट गाने 'मिलो ना तुम' में देखा गया था. रोमन अब जल्द ही साउथ की फिल्म 'सैटरडे नाइट' में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोमन खान के गाने मिलो ना तुम को मिले 19 मिलियन व्यूज
नई दिल्ली:

मशहूर एक्टर और इनफ्लुएंसर रोमन खान अपने म्यूजिक वीडियो 'मिलो ना तुम' को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में, यूट्यूब पर वीडियो को19 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. बता दें कि, यह सॉन्ग कुछ साल पहले रिलीज हुआ था, जो अब यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर है. वीडियो में रोमन नकारात्मक मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें उनकी परफॉरमेंस अविश्वसनीय है. उनके साथ टीना आहूजा नजर आ रही हैं. वहीं, इसमें प्रसिद्ध गायक गजेंद्र वर्मा ने अपनी आवाज दी है.

इतनी बड़ी सफलता के बाद, इनफ्लुएंसर ने अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, "मैं इस सॉन्ग के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे जो प्यार दिया है. मैं उनका बेहद आभारी हूं. कुछ साल पहले रिलीज़ हुए इस म्यूजिक वीडियो को आज 19 मिलियन व्यूज मिले हैं, जो अभी भी जारी हैं. आप जब देखते हैं कि आपकी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है, तो बहुत अच्छा लगता है". दर्शक इनफ्लुएंसर की परफॉर्मेंस की खूब सराहना कर रहे हैं.

यह गाना सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था. हाल ही में, यह क्लबों और कैफे में भी धूम मचा रहा है. एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में रोमन अपने फैशन पोस्ट रिल्स के लिए भी फेमस हैं. रोमन ने 200 से अधिक टीवीसी, प्रिंट विज्ञापन और फोटोशूट भी किए हैं. इतना ही नहीं, रोमन ने दुनिया के टॉप 10 हैंडसम अरब मैन की लिस्ट में भी जगह बनाई है. रोमन की एक आगामी दक्षिण भारतीय फिल्म 'सैटरडे नाइट' में भी नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Donald Trump चाहते हैं कि Elon Musk खरीद लें TikTok? | Khabron Ki Khabar | NDTV India