रोहित शेट्टी ने ली सारा आरफीन खान की क्लास, बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर बोले- आप अपने बच्चों को...

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर रोहित शेट्टी ने सारा आरफीन खान के घर में बिहेवियर को लेकर उनकी क्लास ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Shetty blasts on Sara Arfeen Khan: सारा आरफीन खान के बिग बॉस 18 में बिहेवियर पर भड़के रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एपिसोड्स में सारा आरफीन खान का गुस्सा देखने को मिला. जहां उन्होंने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक पर तंज कसा तो वहीं विवियन डिसेना को भी खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने एलिस कौशिक के ऊपर गुस्से में तकिया फेंका तो वहीं ईशा सिंह के बाल भी खींचे. इसके बाद काफी गरमा गरमी कंटेस्टेंट्स के बीच देखने को मिली. हालांकि बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन करने पर अभी सारा को सजा मिलना बाकी है. लेकिन इस हफ्ते सलमान खान की जगह डायरेक्टर रोहित शेट्टी उनकी क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं. 

आज के एपिसोड के प्रोमो में रोहित शेट्टी, सारा आरफीन खान को उनके लेटेस्ट बिहेवियर के ऊपर बोलते हुए कहते हैं, एक तरफ होते हैं पति, पत्नी और वो, क्या वो सही हैं. तू उसका डायपर चेंज करती है. तू अपने मां के पेट से ही पैदा हुआ है ना और कहीं और से. एक तरफ आप ये बोल रहे हो दूसरी तरफ बोल रहे हो आप अपने दो बच्चों को छोड़ के आई हो. 

Advertisement

इस पर सारा कहती हैं, आप शायद वो वीडियो देखे होंगे और... वहीं रोहित शेट्टी जवाब में कहते हैं, वही दिखाया जा रहा है, जो हो रहा है. आप बहुत गलत दिख रही हो. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी आज के एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि सारा आरफीन खान इस हफ्ते बिग बॉस हाउस का हिंसा का नियम तोड़ने के बाद घर से इविक्ट नहीं हुई हैं. जबकि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक्ट्रेस के पति आरफीन खान (Arfeen Khan Evicted This Week) का एलिमनेशन हो गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?