इन दो क्रिकेटर्स के साथ कभी रुम शेयर नहीं शेयर करना चाहेंगे रोहित शर्मा, हाथ जोड़कर बोले- मुझे नहीं लगता मैं उनके साथ...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे एपिसोड में रोहित शर्मा ने किन दो क्रिकेटर्स के साथ वह रुम शेयर करना नहीं चाहते. इसके बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के शो में रोहित शर्मा ने कही ये बात
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गया है, जिसमें इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर मस्ती करते हुए कपिल शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इसका लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा कभी किन्हीं दो प्लेयर के साथ कमरा शेयर नहीं करने की बात पर अपना जवाब देते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस प्रोमो को देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

नेटफ्लिक्स इंडिया पर एक प्रोमो सामने आया है, जिसकी शुरुआत में कपिल शर्मा अपने दो मेहमानों से पूछते हैं कि ऐसा कौनसा प्लेयर है, जिसके साथ आप कभी भी रुम शेयर करना नहीं चाहोगे? इस पर जवाब देते हुए रोहित शर्मा कहते हैं, दो लोग हैं, एक है शिखर धवन और एक है ऋषभ पंत. इस पर कपिल अच्छा कहते हैं और श्रेयस सवाल को दोहराते हैं कि करना चाहोगे या नहीं. 

Advertisement

क्लिप में रोहित कहते हैं, नहीं करना चाहूंगा भाई. माफ करो. इस दौरान क्रिकेटर को हाथ जोड़ते हुए भी देखा जा सकता है. इसका कारण बताते हुए वह आगे कहते हैं, बड़े गंदे हैं. प्रैक्टिस के बाद आकर कपड़े ऐसे ही फेंक देंगे. उनका रुम हमेशा डीएनडी पर रहता है क्योंक एक एक बजे तक सोते हैं. हाउसकीपिंग जो सफाई करने आते हैं वह दरवाजा खोल देते हैं. इसीलिए डीएनडी पर रहना जरुरी है. इसीलिए तीन या चार दिन रुम गंदा ही रहता है तो आजू बाजू वालों को बहुत तकलीफ होती है. मुझे नहीं लगता कि मैं रह पाउंगा उनके साथ. 

Advertisement

इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा गया, आजू बाजू वालो को बहुत तकलीफ होती है एरा एज वेल. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड आ गया है नेटफ्लिक्स पर. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. और फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji