बिग बॉस 17 से इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ, लोग बोले- वो दिन आ ही गया

Bigg Boss 17 Eviction This Week: बिग बॉस 17 का 2023 का आखिरी इविक्शन हो गया है, जिसमें ये कंटेस्टेट शो से बाहर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Bigg Boss 17 Eviction बिग बॉस से बाहर हुईं रिंकू धवन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Eviction This Week: बिग बॉस 17 फिनाले से कुछ ही दिन दूर है, जिसके चलते अब आने वाले हफ्तों में कौन और कैसे शो से बाहर होगा. यह देखना दिलचस्प होगा. इसी बीच साल 2023 का आखिरी इविक्शन हो गया है, जिसे देखकर फैंस को काफी तसल्ली देखने को मिल रही है. वहीं लोग कह रहे हैं कि आखिरकार वो दिन आ ही गया. हालांकि नाम जानकर बिग बॉस 17 के फैंस भी ऐसा ही कहते हुए दिखने वाले हैं. 

दरअसल, द खबरी के अनुसार, रिंकू धवन शो से इस हफ्ते बाहर हो गई हैं, जिसके चलते फैंस के बीच काफी खुशी देखने को मिली है. गौरतलब है कि इस हफ्ते शो में इविक्शन के लिए चार लोग आयशा खान, रिंकू धवन, अभिषेक कुमार और पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट नील भट्ट नॉमिनेशन में आए थे. 

Advertisement

बता दें, इस हफ्ते के वीकेंड का वार में नए साल का जश्न मनते हुए दिखने वाला है, जिसमें कई दिग्गज सेलेब्स नजर आएंगे. इनमें सुपरस्टार धर्मेंद्र का भी नाम शामिल है. वहीं वीकेंड का वार है तो घरवालों की क्लास तो जरुर लगेगी. दरअसल, प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान खान, आयशा खान को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. जबकि मुनव्वर फारुखी से पूछ रहे हैं कि वह चुप क्यों हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS की बेटी गोल्ड स्मलिंग करते हुए कैसे पकड़ी गई? | Ranya Rao Arrest | Gold Smuggling