रिद्धिमा पंडित ने दिव्या अग्रवाल  की आंखों पर डाला डेटॉल, भड़क गईं एक्ट्रेस- देखें Video

बिग बॉस के इस एपिसोड में रिद्धिमा पंडित और दिव्या अग्रवाल की बहस छिड़ जाती है. रिद्धिमा दिव्या के सिर पर डेटॉल की बोतल उलट देती हैं जिसके बाद एक्ट्रेस गुस्सा से लाल दिखाई देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिद्धिमा पंडित ने दिव्या अग्रवाल की आंखों पर डाला डेटॉल
नई दिल्ली:

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) पर आए दिनों हंगामे देखने को मिल रहे हैं. घर के अंदर शुरुआत से ही कंटेस्टेंट के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के झगड़े के बाद अब घर में एक और बड़ा झगड़ा होने वाला है. दरअसल घर के अंदर का एक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) रिद्धिमा पंडित  (Ridhima Pandit) पर गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो के अंत में रिद्धिमा दिव्या से मांफी भी मांगती हैं.

रिद्धिमा पंडित ने डाला दिव्या अग्रवाल के सिर पर डेटॉल 
जारी किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट को नया टास्क दिया जाता है. जिसमें दिव्या अग्रवाल  (Divya Agarwal) आंखें बंद कर खड़ी होती हैं और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) उनके सिर पर से डेटॉल की पूरी बोतल उलट देती हैं. डेटॉल दिव्या की आंखों में चला जाता है जिसके बाद वे रिद्धिमा पर भड़कती दिखाई देती हैं. ऐसा होने पर रिद्धिमा उनसे मांफी मांगने जाती हैं. वे कहती हैं कि 'मेरा तुम्हें नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं सिर्फ टास्क के लिए सिर पर डाल रही थी', लेकिन गुस्से से लाल दिव्या पानी की बाल्टी लाकर उनके सिर पर डाल देती हैं. इस दौरान दिव्या की रिद्धिमा और अक्षरा से बहस हो जाती है.

Advertisement

अक्षरा सिंह और दिव्या में हुई बहस 
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अक्षरा सिंह दिव्या पर गुस्सा करती नजर आती हैं वे कहती हैं कि 'गाली गलौज करने की आप लोगों की आदत होगी हमारी नहीं है. इसलिए दूर रहो.' इस दौरान दिव्या गार्डन एरिया में बाल्टी पटकती हुई भी नजर आती हैं. बिग बॉस का आने वाला एपिसोड और भी एक्साइटमेंट से भरा है. वहीं कंटेस्टेंट की तीखी नोकझोक सोशल मीडिया पर छा गई है.  
    

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री