WWE के रिंग में रिक फलेयर ने अपनी ही बेटी को चालबाजी से हरवाया, देखें हैरतअंगेज Video

WWE VIdeo: रिक फ्लेयर (Ric Flair) और शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी ही बेटी को हरवाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WWE VIdeo: रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने बेटी शार्लट (Charlotte Flair) को रिंग में हरवाया
नई दिल्‍ली:

WWE की रिंग में आये दिन ऐसे मुकाबले देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को भी हैरान करके रख दें. डब्ल्यू डब्ल्यू ई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि करीबी रिश्ते को भी डब्ल्यू डब्ल्यू ई की रिंग में भुला दिया जाता है. इस बात का सबूत रिक फ्लेयर (Ric Flair) और शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) के वीडियो में देखने को मिलता है, जहां एक पिता अपनी ही बेटी की डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रिंग में हार का कारण बनता हुआ नजय आया. वीडयो में नजर आ रहा है कि फाइटिंग के बीच रिक फ्लेयर ने अपनी बेटी का पैर पकड़ लिया, जिससे वह उठ नहीं पाईं.

रिक फ्लेयर और शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) का यह वीडियो डब्ल्यू डब्ल्यू ई ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए डब्ल्यू डब्ल्यू ई ने लिखा, "इसी वजह से रिक फ्लेयर (Ric Flair) को खेल का सबसे गंदा खिलाड़ी कहा जाता है." वीडियो में रिक फ्लेयर अपनी बेटी का पैर पकड़ लेते हैं, जिससे लेसी इवांस (Lacey Evans) जीत जाती हैं. वीडियो में गुस्से में लाल शार्लट फ्लेयर का चेहरा देखने लायक होता है. इसके अलावा रिक फ्लेयर और शार्लट फ्लेयर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता पर भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

Advertisement


शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) का यह वीडियो भी डब्ल्यू डब्ल्यू ई ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि शार्लट फ्लेयर अपने पिता पर भड़कते हुए कहती हैं, "मेरे मामलों से दूर रहो..." इसके साथ ही वह कहती हैं कि दफा हो जाओ यहां से... शार्लट फ्लेयर अपने पिता को बाहर का रास्ता दिखा देती हैं, जिससे खुद रिक फ्लेयर भी मजबूर होकर रिंग से बाहर चले जाते हैं. हालांकि, इसके बाद शार्लट फ्लेयर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर पापा से माफी भी मांगी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article