Bigg Boss 17: मुनव्वर 'वुमन चीटर' तो अभिषेक कहलाए 'वुमन बीटर', कॉमेडियन बोले- बिग बॉस ने तो यहां 3 मकान...

बिग बॉस 17 के घर में हुई इस प्रेस कांफ्रेंस को कंटेस्टेंट ने गंभीरता से लिया और मीडिया की हर एक बात का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने मुनव्वर फारूकी को 'वुमन चीटर' तो अभिषेक कुमार को 'वुमन बीटर' बुलाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bigg Boss 17 के घर में हुई प्रेस कांफ्रेंस
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 के फिनाले में मात्र एक हफ्ते का समय बचा है और सभी कंटेस्टेंट इस समय अपना-अपना बेस्ट देने में लगे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन देखने को मिला, जहां आयशा खान और ईशा मालवीय को घर छोड़ना पड़ा. वहीं अब लेटेस्ट ख़बरों की मानें तो विक्की जैन घर से बेघर हो गए हैं. जी हां, विक्की जैन का पत्ता फिनाले की रेस से कट गया है. इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में प्रेस कांफ्रेंस देखने को मिली.

बिग बॉस 17 के घर में हुई इस प्रेस कांफ्रेंस को कंटेस्टेंट ने गंभीरता से लिया और मीडिया की हर एक बात का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने मुनव्वर फारूकी को 'वुमन चीटर' तो अभिषेक कुमार को 'वुमन बीटर' बुलाया, जिसका जवाब इन दोनों ही कंटेस्टेंट ने अपने-अपने तरीके से बहुत ही शानदार अंदाज में दिया. एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेस मुनव्वर से महिलाओं के साथ उनके रिश्ते पर तीखे सवाल कर रही है. एक मीडियाकर्मी ने कहा, 'मुन्ना बदनाम हुआ बिग बॉस के लिए (आप इस शो के कारण बदनाम हुए)'. जिस पर जवाब देते हुए मुनव्वर कहते हैं, 'बिग बॉस ने यहां तीन मकान बसाए और मेरे 1-2 उजाड़ दिए'.

वहीं एक अन्य पत्रकार ने मुनव्वर पर आरोप लगाए कि वे आगे बढ़ने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं. उन पर ये भी आरोप लगा कि वे मन्नारा को जलाने के लिए अंकिता के और अंकिता को जलन फील कराने के लिए मन्नारा के करीब जाते हैं. इस पर विक्की मुनव्वर का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि इस बात का जवाब तो पूरा देश जानना चाहता है.

munawar faruqui, abhishek kumar, bigg boss 17 finale, bigg boss 17, bigg boss 17 finale date, salman khan

Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan ने 30 साल बाद जीता पहला National Award, पर Prize Money मिली आधी! जानें पूरा सच