म्यूजिक कंपोजर देवऋषि ने रिलीज किया 'कृष्णमय' का टाइटल ट्रैक, फैंस हुए मंत्रमुग्ध

टाइटल ट्रैक कृष्णमय का वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिनेता व्योमकेश भगवान कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'कृष्णमय' का टाइटल ट्रैक रिलीज
नई दिल्ली:

प्रसिद्ध संगीतकार और देवऋषि, जिन्हें पहले ऋषिकेश पांडेय के नाम से जाना जाता था, अब अपने करियर में एक नया मोड़ ले चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर होकर अब उन्होंने अपना पूरा ध्यान आध्यात्मिक साधना और रचनात्मकता पर केंद्रित कर लिया है. इस बदलाव की शुरुआत उन्होंने अपने पहले आध्यात्मिक म्यूजिक एल्बम कृष्णमय के टाइटल ट्रैक की लॉन्चिंग से की है.

कृष्णमय एल्बम में कुल पांच भक्ति गीत हैं- कृष्णमय, कृष्णा स्तुति, बबृज के नंदलाला, जय राधे और कान्हा मेरे कान्हा. इन गीतों में कृष्ण भक्ति की गहराई को खूबसूरती से दर्शाया गया है. कृष्ण स्तुति पहले ही श्रोताओं से सराहना पा चुका है, और अब टाइटल ट्रैक कृष्णमय का वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिनेता व्योमकेश भगवान कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं. संगीत और बोल खुद देवऋषि ने तैयार किए हैं.

देवऋषि अब लेखन की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. उनकी दो किताबें जल्द आ रही हैं. अंग्रेज़ी में 'The Krishna Effect' और हिंदी में 'श्रीकृष्ण पथेय'. ये किताबें तीन दोस्तों की कहानी है, जो श्रीकृष्ण की शिक्षाओं से जीवन की कठिनाइयों का समाधान पाते हैं. इन दोनों किताबों और संगीत एल्बम को Devoti Music और सनातन विजडम के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है. देवऋषि के फिल्म उद्योग के अनुभव और इस प्री-लॉन्च गीत की सफलता को देखते हुए, यह पुस्तक एक फिल्म में रूपांतरित होने की भी तैयारी में है, जो फिल्म निर्माताओं और वितरकों के लिए एक आकर्षक अवसर प्रस्तुत करती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: Mandi में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत | Flood | Weather Update | Rain Alert