कपिल शर्मा के शो में अमिताभ बच्चन बने कृष्णा अभिषेक, रेखा संग किया बिग बी के गाने पर डांस, फैंस का दिल जीत रहा

रेखा और कृष्णा अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर ऐसा समा बांधते हैं कि कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और बाकी सभी कलाकार भी नाचने के लिए स्टेज पर पहुंच जाते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rekha Danced on Amitabh Bachchan Song : कपिल शर्मा के शो में रेखा ने अमिताभ बच्चन के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी के चर्चे तो खूब हुए हैं और आज भी जब यह बिछड़ी हुई जोड़ी एक ही छत के नीचे नजर आती है, तो सुर्खियों बटोर लेती है. अमिताभ आज अपनी घर-गृहस्थी में बिजी हैं और रेखा आज भी सिंगल लाइफ जी रही है. एक तरफ बिग बी अपनी फिल्मों से तो वहीं रेखा अपनी सदाबहार ब्यूटी से चर्चा में रहती हैं. रेखा रियलिटी शोज में भी नजर आती हैं. दिग्गज अदाकारा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में भी कई बार दस्तक दे चुकी हैं. वहीं, एक एपिसोड में तो रेखा ने अमिताभ बच्चन के गाने पर समा बांध दिया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रेखा ने अपने डांस से शो में मौजूद सभी लोगों को अपना दिवाना बनाया था.

रेखा का डांस जीते लेगा दिल  

यह क्लिप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की है, जिसमें रेखा को गोल्डन रंग की ट्रेडिशनल साड़ी में देखा जा रहा है. रेखा स्टेज पर नाचने के लिए तैयार खड़ी हैं और इतने अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर (1978) का गाना सलाम-ए-इश्क बजता है और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा ऑल व्हाइट लुक में बिग बी के अंदाज में स्टेज पर पहुंचते हैं. इसके बाद रेखा और कृष्णा अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर ऐसा समा बांधते हैं कि कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और बाकी सभी कलाकार भी नाचने के लिए स्टेज पर पहुंच जाते हैं. सोशल मीडिया पर शो की क्लिप बहुत वायरल है, जिस पर लोग अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement

डांस देख फैंस का दिल खुश

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रेड हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं. कईयों ने रेखा के लुक और डांस की जमकर तारीफ की है. रेखा के फैंस उनकी सदाबहार ब्यूटी पर कमेंट बॉक्स में फूल पोस्ट कर रहे हैं. इसी के साथ कईयों ने लिखा है, 'रेखा मैम के आगे कोई नहीं टिक सकता'. कुछ लिखते हैं कितनी ही बार देख लो, लेकिन रेखा जी को देखकर मन नहीं भरता है'. दूसरी तरफ कृष्णा अभिषेक के बिग बी वाले लुक की भी खूब तारीफ हो रही है. कई यूजर्स ने कॉमेडियन के लुक, डांस और एक्सप्रेशन की तारीफ की है. इस वीडियो पर तकरीबन 50 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Chhattisgarh Flood | Rudraprayag Cloud Burst | Mumbai Rain | Bijapur Naxali Killed
Topics mentioned in this article