सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडियन आइडल 12 में इस वीकेंड अल्टीमेट डिस्को किंग बप्पी लहरी और बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रीना रॉय का स्वागत किया जाएगा. इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स इन सितारों के चार्टबस्टर हिट्स गाने पेश करके उन्हें एक यादगार ट्रिब्यूट देंगे. इस दौरान पॉपुलर कंटेस्टेंट दानिश खान, रीना रॉय के यादगार गाने 'आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है' गाकर मंच को रोशन कर देंगे.
अभिनेत्री ने साझा की पुरानी यादें
अपनी परफॉर्मेंस के बाद अभिनेत्री कहती हैं कि इस परफॉर्मेंस ने उनका दिल छू लिया. उन्होंने अपनी शूटिंग के दिनों से जुड़ीं कुछ यादें भी ताजा कीं. इस कंटेस्टेंट को उनका श्रेय देते हुए रीना रॉय ने कहा, "दानिश आपने बड़ी खूबसूरती से यह गाना गाया है. इसी तरह बढ़िया काम करते रहिए. आपके गाने ने मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी है. यह गाना कश्मीर में शूट किया गया था और हम सभी इसकी शूटिंग पूरी करने के लिए एक महीने तक इस शहर में रहे थे. उस समय ज्यादातर क्रू सदस्यों ने सेट पर अपने बच्चों को लाया था और पैक अप के बाद हमने मिलकर गेम्स खेले और शाम 7:30 बजे तक अपना डिनर भी पूरा कर लिया था."
जितेंद्र को लेकर कही यह खास बात
उन्होंने जितेंद्र जी की समय की पाबंदी को लेकर कॉमेंट करते हुए कहा, "जितेंद्र जी, स्वर्गीय ओम प्रकाश जी की ज्यादातर फिल्मों में मेरे को-स्टार रहे हैं. मुझे कहना पड़ेगा कि मैंने कभी किसी एक्टर को, यहां तक कि अमिताभ बच्चन जी को भी, जितेंद्र जी जितना समय का पाबंद नहीं देखा."
टाइम के थे पक्के
रीना रॉय आगे बताती हैं, "मुझे अब भी याद है कि जब भी हमारा सुबह का शूट होता था, तो जीतू जी सभी को सुबह 5 बजे बुला लिया करते थे और यह सुनिश्चित करते थे कि हम जल्द से जल्द शूटिंग के लिए तैयार हो जाएं. कई बार तो हम शेड्यूल से पहले ही शूटिंग पूरी कर लेते थे. जीतू जी के साथ काम करना हमेशा बढ़िया रहा है और मैं उनके जोश और उत्साह को बहुत पसंद करती हूं, जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है."देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.