रवि दुबे ने एक महीने में घटा लिया इतना वजन, पोस्ट शेयर कर बताया कैसे हासिल किया गोल

रवि दुबे ने महज एक महीने के अंदर ही अपना 10 किलो वजन कम कर लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रवि दुबे ने दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रवि दुबे ने एक महीने में घटाया 10 किलो वजन
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
फैन्स एक्टर की खूब कर रहे तारीफ
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक रवि दुबे हाल ही में कोरोना के चपेट में आए थे. एक्टर ने बीते दिनों पोस्ट कर कोरोना को मात देने की बात फैन्स को बताई थी. कोरोना के समय रवि दुबे का वजन काफी बढ़ गया था. लेकिन अब एक्टर ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी का नतीजा है कि उन्होंने महज एक महीने के अंदर ही अपना 10 किलो वजन कम कर लिया. रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है. एक्टर की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

घटाया 10 किलो वजन
रवि दुबे ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो काफी पतले और फिट दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा: "एक महीने में बिना सप्लिमेंट्स और प्रोटीन शेक के ट्रांसफॉर्मेशन. बीते महीने में 12 जून को अचानक ही एक शूटिंग शेड्यूल आ गया और इसके लिए मुझे फिट दिखना था. लेकिन उस समय मैं फिट नहीं था. कोविड पॉजिटिव था तो रिकवरी मोड चल रहा था. मैं प्रोड्यूसर मोड में था और पंजाब में था. तो ये सारी चीजें एक साथ आ गईं और मेरा वजन 10 किलो बढ़ गया था."

Advertisement

कड़ी मेहनत से हासिल किया गोल
रवि दुबे ने आगे लिखा: "मेरे पास मुश्किल से 20 दिन बचे थे. फिर मैंने सुबह डेढ़ घंटे की वेट ट्रेनिंग और शाम को 10 किलोमीटर जॉगिंग की शुरुआत की. इसके साथ ही कम कैलरी वाला डाइट लिया. बिना सप्लिमेंट्स और प्रोटीन शेक के लग रहा था कि मसल्स लूज हो जाएंगी, लेकिन मैं खुश हूं कि मेरी मसल्स हैं. मैं अपने ट्रेनर्स का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरे साथ बिना थके मेहनत करते रहे और मुझे खूब ट्रेन किया."

Advertisement

वर्कफ्रंट पर रवि
रवि दुबे निया शर्मा के साथ वेब सीरीज 'जमाई 2.0' में दिखाई दिए थे. निया और रवि की जोड़ी फैन्स को तब से पसंद है, जब वे पहली बार जी टीवी के शो 'जमाई राजा' में एक साथ दिखे थे. आने वाले दिनों में वो और भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. कई वेब सीरीज को लेकर उनकी बात चल रही है. बता दें कि टीवी एक्टर रवि दुबे गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रवि ने टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता से 2013 में शादी की थी. रवि और सरगुन ने साल 20009 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. उस समय दोनों '12/24 करोल बाग' में साथ काम करते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान समझौते के बाद लेफ्टिनेंट Vinay Narwal के पिता ने दिया बयान