खतरों से खेलती नजर आईं रश्मि देसाई, पहाड़ से लगाई ऐसी लंबी छलांग कि बढ़ गईं फैंस के दिलों की धड़कनें

हाल में रश्मि ने कुछ ऐसे वीडियोज शेयर किए कि एक बार फिर उन्होंने खतरों के खिलाड़ी की याद दिला दी. रश्मि देसाई ने खतरों के खिलाड़ी के छठे सीजन में हिस्सा लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खतरों से खेलती नजर आईं रश्मि देसाई
नई दिल्लीं:

टीवी शो नागिन 6 में लाल नागिन बन इन दिनों टीवी पर धमाल मचा रहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई को अक्सर ग्लैमरस अवतार में देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अपने जबरदस्त वीडियोज के साथ रश्मि छाई रहती हैं. हाल में रश्मि ने कुछ ऐसा वीडियो शेयर किए की एक बार फिर उन्होंने खतरों के खिलाड़ी की याद दिला दी. रश्मि देसाई ने खतरों के खिलाड़ी के छठे सीजन में हिस्सा लिया था, वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस वैसे ही एडवेंचर गेम्स प्ले करती नजर आ रही हैं. उनके इन वीडियोज को देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.

खतरों से खेलती दिखीं रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस पहाड़ों की बीच रोप पकड़ कर बांस के पुल पर चलती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वे पहाड़ों के बीच ऊंचाई से छलांग भी लगाती हैं, जिसे देख धड़कनें थम जाएं, हालांकि रश्मि के चेहरे पर डर नजर नहीं आता. खतरों से खेलती रश्मि काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. ब्लैक कैजुअल टी शर्ट और पैंट पहने रश्मि इन एडवेंचर एक्टिविटीज को करती दिखती हैं. वीडियोज शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा, 'डर के आगे जीत है'.

Advertisement

फैंस को हुई रश्मि की चिंता
रश्मि भले न डरी हों लेकिन इन वीडियोज को देख उनके फैंस का गला जरूर सूख गया. कई सारे फैंस ने कमेंट कर रश्मि को लेकर अपना कंसर्न जाहिर किया. एक फैन ने लिखा, 'डर लगा था क्या मैम, लेकिन आप सच में डेयरिंग हो'. वहीं कुछ फैंस ने रश्मि के इस हिम्मत की तारीफ भी की. एक फैन ने लिखा, 'वाह.. शेरनी'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'इसे कहते हैं बॉस लेडी, अमेजिंग'. बता दें कि सीरियल उतरन से टीवी पर अपनी पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई आज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं, बिग बॉस में नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections