डीप नेकलाइन शॉर्ट ब्लू ड्रेस में दिखा रश्मि देसाई का ग्लैमरस अवतार, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस ने पूछा- सीक्रेट क्या है

रश्मि देसाई का नाम टेलीविजन की वन ऑफ द मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. इंडियन हो या वेस्टर्न, रश्मि देसाई का हर लुक फैंस को भाता है. ऐसे में रश्मि देसाई के लेटेस्ट वीडियो को लेकर फैन्स जरूर यह सवाल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रश्मि देसाई का लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को फैन्स का दिल जीतने की कला खूब आती है. इन दिनों रश्मि किसी न किसी वजह से सोशल मिडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी रश्मि देसाई अपने टीवी शो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं तो कभी उनकी लव लाइफ की चर्चा होती है. हाल ही में रश्मि देसाई का सुपर स्टाइलिश ग्लैमरस अवतार  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बात में कोई दोराय नहीं है की रश्मि की खूबसूरती के साथ-साथ उनका डांसिंग स्किल भी फैंस को बेहद पसंद है.  ऐसे में हाल ही में शेयर किया गया रश्मि का एक डांस वीडियो फैंस को अपना दीवाना बना रहा है. 

रश्मि देसाई टेलीविजन की वन ऑफ द मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न रश्मि का हर अंदाज फैंस को भाता है. ऐसे में रश्मि का लेटेस्ट वीडियो एक बार फिर फैंस के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो में रश्मि अपने ग्लैमरस वेस्टर्न अवतार से सभी को घायल कर रही हैं. ब्यूटीफुल और ग्लैमरस होने के साथ-साथ ये तो हम सभी जानते हैं कि रश्मि एक अच्छी डांसर भी हैं और वो अक्सर अपने फैंस के साथ डांस वीडियो शेयर करती हैं. अपने लेटेस्ट डांस वीडियो से भी रश्मि ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. डीप वी नेकलाइन ब्लू शॉर्ट ड्रेस पहने रश्मि इस वीडियो में बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. अपनी इस असिमिट्रिकल ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और बंधे हुए बालों में रश्मि बेहद खूबसूरत लग रही है.

Advertisement
Advertisement

रश्मि देसाई ने अपने इस लेटेस्ट वीडियो को ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लॉट्स ऑफ सीक्रेट.' रश्मि का कोई नया वीडियो या दिलकश तस्वीर आए और फैंस उस पर प्यार ना बरसायें ऐसा कैसे हो सकता है. वीडियो पर अमित खन्ना ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, गजब का ट्रांसफॉर्मेशन है,  टिप्स बताएं. वहीं राजीव पॉल ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'इससे बेहतर मंडे ब्लूज़ और कुछ हो ही नहीं सकता'. वहीं फैंस रश्मि को गॉर्जियस, ग्लैमरस, ब्यूटीफुल और प्रिटी कहकर बुला रहे हैं. 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !