'नागिन 6' में रश्मि देसाई ने रिवील किया अपना लुक, 'लाल नागिन' को देखकर फैन्स ने यूं दिए रिएक्शन

आखिरकार सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और नागिन 6 के सेट से बिग बॉस 15 फेम रश्मि देसाई की ताजा तस्वीरें सामने आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Naagin 6: लाल नागिन बनेंगी रश्मि
नई दिल्ली:

आखिरकार सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और नागिन 6 (Naagin 6) के सेट से बिग बॉस 15 फेम रश्मि देसाई  (Rashami Desai) की ताजा तस्वीरें सामने आ गई हैं. बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इस सीरियल में लीड रोल में हैं, वहीं अब रश्मि की शो में एंट्री से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. पिछले कुछ समय से सीरियल नागिन 6 में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एंट्री की चर्चा हो रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है. खुद रश्मि ने ही इस बात का ऐलान कर दिया है.

रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए नागिन 6 सीरियल में अपने किरदार का खुलासा किया है. रश्मि जल्द ही एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में बतौर लाल नागिन नजर आएंगी. तस्वीरों में रश्मि अपने किरदार में नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और हेवी ज्वेलरी कैरी किया है. रश्मि का लाल नागिन लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री को लेकर उनके फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रश्मि ने लिखा है, 'मुझे आपको अपग्रेड करने दें…लाल नागिन के लिए नागिन 6 का आज रात का एपिसोड देखना न भूलें'. यानी शनिवार के एपिसोड में ही आपको रश्मि की झलक देखने को मिलने वाली है. 

Advertisement


फैंस रश्मि को लाल नागिन के रूप में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. एक फैन ने लिखा है, 'मैं आपको हमेशा से नागिन के गेटअप में देखना चाहता था, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं'. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'फाइनली लुक का खुलासा हो ही गया'. बता दें कि इस शो में प्रथा के किरदार में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल निभा रही हैं. वहीं रश्मि देसाई लाल नागिन के निगेटिव रोल में होंगी, जो देश में महामारी फैलाने आई है. वहीं प्रथा, लाल नागिन को रोकती नजर आएगी. 

Advertisement

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई