रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रश्मि की इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद तस्वीरें इस बात का सबूत है कि एक्ट्रेस ने अपने लुक में कितना बदलाव किया है. वैसे तो रश्मि देसाई ने टीवी पर एक संस्कारी बहु बनकर करोड़ों दिलों पर राज किया है, लेकिन रियल लाइफ में रश्मि बेहद स्टनिंग और ग्लैमरस हैं. रश्मि देसाई अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और हर बार उनका लुक पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है. हाल ही में वायरल हो रही रश्मि की लेटेस्ट तस्वीरें स्टाइल और ग्लैमर का जबरदस्त कॉन्बिनेशन कही जा सकती हैं.
रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक फैंस के साथ शेयर किया है. अपनी इन तस्वीरों में रश्मि देसाई पिंक कलर के कॉर्सेट पैंटसूट में नजर आ रही हैं. तस्वीरों पर नजर डालें तो रश्मि गुलाबी रंग का पैंटसूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने ब्लैक शॉर्ट कॉर्सेट टॉप के साथ ड्रेस को पेयर किया हुआ है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी हर तस्वीर में रश्मि अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उनका कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है.
रश्मि देसाई की इन तस्वीरों के साथ-साथ उनके कैप्शन को भी फैंस एडमायर कर रहे हैं. रश्मि ने कैप्शन में लिखा है, 'नंबर 1 होने के लिए आपको ऑड होना होगा'. जैसे ही रश्मि ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा कीं, पोस्ट पर उनके फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'Such a vibe', तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा 'इंडस्ट्री में ग्लोरियस 20 ईयर्स के लिए कांग्रेचुलेशन ब्यूटीफुल'.
ये भी देखें: बच्चन पांडे के प्रमोशन में व्यस्त कृति, अक्षय और अरशद