Rashami Desai ने ब्लू एंड व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस Photos, बोलीं- क्लासी रहो...

रश्मि देसाई (Rashami Desai) का एक नया फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वे ब्लू एंड व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

उतरन फेम रश्मि देसाई 'बिग बॉस 13' के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगी हैं. बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद रश्मि पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. रश्मि देसाई अपने स्टनिंग अवतार से फैन्स को हैरान करने का एक भी मौका नहीं गंवाती हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर आये दिन धमाल मचाती हैं. इसी क्रम में रश्मि का एक नया फोटोशूट सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती और उनका स्टाइल देखते ही बन रहा है.

रश्मि देसाई का लेटेस्ट फोटोशूट

रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों में रश्मि काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं. तस्वीरों में रश्मि ब्लू एंड व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं, जो कि उन पर खूब जंच रहा है. वे इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘क्लासी रहो लेकिन बदमाश भी बनो'. रश्मि देसाई के इस पोस्ट पर अब तक 38 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. फैन्स भी फोटो पर कमेंट के जरिये अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

नंदीश संधू से हुई थी शादी

गौरतलब है कि रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद खूब लोकप्रियता हासिल की थी. खासकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नोंक-झोंक लोगों को काफी पसंद आई थी. बात करें पर्सनल लाइफ की तो रश्मि देसाई की शादी टीवी एक्टर नंदीश संधू से हुई थी, लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. आखिरी बार रश्मि को एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 4' में देखा गया है. 

Featured Video Of The Day
Hair Loss in India: जानें बालों को बचाने के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं भारतीय ?