Rashami Desai ने भोजपुरी गाने पर किया लाजवाब डांस, गोविंदा ने भी खूब बजाई ताली- देखें Video

रश्मि देसाई (Rashami Desai) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस दौरान गोविंदा (Govinda) भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. इसके अलावा रश्मि देसाई (Rashami Desai) के थ्रोबैक वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. उनका फिर से एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रश्मि देसाई (Rashami Desai Dance Video) भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) 'हमके जोगन बना दिहले बाड़ा' (Hamke Jogan Bana Dihle Bara) पर डांस कर रही हैं.

रश्मि देसाई (Rashami Desai) का यह वीडियो भोजपुरी इंडस्ट्री के अवॉर्ड समारोह के दौरान का है. इस दौरान बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा (Govinda) भी मौजूद थे. उन्होंने रश्मि देसाई के स्टेज परफॉर्मेंस पर खूब ताली बजाई. रश्मि देसाई इस वीडियो में वाकई कमाल का डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस इससे पहले भी कई बार भोजपुरी गानों पर डांस कर चुकी हैं. रश्मि देसाई खुद भी भोजपुरी इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है.

बता दें कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने स्टाइल को लेकर भी अकसर चर्चा में रहती हैं. वह अकसर अपने ग्लैमरस फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए दिखाई देती हैं. रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'नागिन 4' में अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई दी थीं. नागिन 4 में भी रश्मि देसाई ने अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था. रश्मि देसाई इससे पहले 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं. बिग बॉस के घर में रहते हुए भी एक्ट्रेस ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना