Roadies फेम रणविजय सिंह की पत्नी प्रियंका दूसरी बार बनने जा रही हैं मां, शेयर की Photo

Roadies फेम रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) की पत्नी प्रियंका सिंहा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणविजय सिंह ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

Roadies फेम रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) की पत्नी प्रियंका सिंहा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकउंट से रणविजय (Rannvijay Singh) ने फैमिली फोटो शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की. रणविजय (Rannvijay Singh) की वायरल हो रही फोटो में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं साथ ही इस फोटो को फैन्स बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और खूब रिक्शन भी दे रहे हैं. वहीं फैन्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- बधाई हो भाई रण. एक्टर की इस फोटो पर आम लोगों से लेकर फैन्स तक कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण सूद ने कमेंट करते हुए लिखा- इंतजार नहीं कर सकता" "बधाई हो भाई रण

रणविजय (Rannvijay Singh) की वायरल हो रही फैमिली फोटो में उनकी बेटी कायनात भी नजर आ रही हैं साथ ही रणविजय अपनी पत्नी के पेट पर हाथ रखें नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रणविजय के चेहरे की खुशी देखकर साफ यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने दूसरे बच्चे को लेकर कितने ज्यादा एक्साइटेड है. फोटो के साथ रणविजय सिंह ने जो कैप्शन लिखी है उसे देखकर लगता है वह अपनी फैमिली से दूर है और उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में रणविजय (Rannvijay Singh) की पत्नी प्रियंका ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें प्रियंका, रणविजय बेटी कायनात के साथ किसी वेकेशन में नजर आ रहे थें. प्रियंका ने इस वीडियो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था- 'डैडी...हम तीनों आपको बहुत मिस कर रहे हैं. आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकती. सतनाम वाहेगुरू.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.