रामानंद सागर की रामायण के राम-सीता का मॉर्डर्न अवतार, 90s का वीडियो वायरल, कैमेस्ट्री देख फैंस बोले- सारा बॉलीवुड एक तरफ और ये...

रामायण में राम और सीता की जोड़ी की तरह अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी भी हिट हो गई थी. लेकिन उन्हें आपने कभी मॉर्डन ड्रेस में देखा है,वो भी डांस करते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रामायण के राम और सीता को इस तरह देखकर हैरान हो जाएंगे
नई दिल्ली:

अस्सी के दौर में टेलीविजन पर रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल रामायण को बेहद पसंद किया गया था. इस सीरियल में श्री राम बने अरुण गोविल और माता सीता बनी दीपिका चिखलिया को लोगों ने काफी पसंद किया था. शो उस दौर में काफी हिट रहा और अरुण और दीपिका की जोड़ी भी काफी हिट हो गई थी. कहते हैं कि उस समय अरुण गोविल और दीपिका कहीं भी जाते, लोग उनके पैर छूने लगते थे. राम और सीता बनने से पहले अरुण और दीपिका ने रामानन्द सागर के ही सीरियल विक्रम और बेताल में भी साथ काम किया था. इसके बाद दोनों के बीच की केमेस्ट्री इतनी शानदार हो गई कि लोग इन्हें साथ देखने के लिए इंतजार करने लगे.

नए युग में आए श्रीराम और माता सीता

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अरुण गोविल और दीपिका साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग का है जिसमें दीपिका साड़ी पहन कर अरुण के साथ डांस के सीन की रिहर्सल कर रही हैं. दोनों ही सितारे काफी यंग दिख रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म नब्बे के दौर के आस पास की होगी. इस वीडियो में दीपिका मॉर्डन कपड़ों में चश्मा लगाए दिखती हैं और अरुण भी मॉर्डन ड्रेस में दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे की बांहों में साथ साथ डांस कर रहे हैं. दीपिका और अरुण के हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां हैं.

Advertisement

लोग बोले इन दोनों की केमेस्ट्री गजब

इस वीडियो को देखकर लोगों को अपने राम और सीता याद आ गए हैं. लोग इन दोनों की केमेस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - सारा बॉलीवुड एक तरफ, ये दोनों एक तरफ.एक यूजर ने लिखा है - इन दोनों की केमेस्ट्री अमेजिंग है. एक यूजर ने लिखा है - माता सीता और भगवान राम ने फिर से जन्म लिया है. आपको बता दें कोरोना काल में रामायण को फिर से रिलीज किया गया और इसे काफी पसंद किया गया. इसके बाद दीपिका और अरुण को एक बार फिर एक शो में साथ साथ काम करने का मौका मिला. शो का नाम था नोटिस और दीपिका , अरूण गोविल इसमें पति पत्नी बने थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Firing के बाद Mumbai में Kapil Sharma के घर पहुंची Police, क्या खतरे में हैं Comedian?
Topics mentioned in this article