एयरपोर्ट पर प्रभु राम को देख कर इमोशनल हो गई महिला, पैरों में झुक कर एक्टर अरुण गोविल को किया प्रणाम

रामायण एक समय में लोकप्रिय टीवी शो हुआ करता था. शो में भगवान श्रीराम के रोल में नजर आए थे एक्टर अरुण गोविल. 35 साल बाद भी इस शो और अरुण गोविल को लेकर लोगों में वही आस्था और प्रेम है. ऐसा ही कुछ नजारा हाल में देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरपोर्ट पर प्रभु राम को देख कर इमोशनल हो गई महिला
नई दिल्ली:

रामायण (Ramayana) एक समय में लोकप्रिय टीवी शो हुआ करता था. शो में भगवान श्रीराम के रोल में नजर आए थे एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil). 35 साल बाद भी इस शो और अरुण गोविल को लेकर लोगों में वही आस्था और प्रेम है. ऐसा ही कुछ नजारा हाल में देखने को मिला. जब एक महिला अरुण गोविल को अपने सामने पाकर काफी इमोशन हो गई. वह अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रही थीं कि सामने साक्षात प्रभु राम खड़े हैं. वह लेट कर उन्हें दंडवत प्रणाम करने लगी. 

दरअसल एक्टर शांभाजी नगर की रामलीला में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. अरुण गोविल जैसे ही एयरपोर्ट (Airport) से बाहर निकले तो उनके चाहने वालों ने उनका भव्य स्वागत किया. अरुण गोविल के फैंस आज भी उनमें श्रीराम (Shri Ram) की छवि देखते हैं. रामायण में एक्टर की सौम्यता ने फैंस को मन मोह लिया था. अरुण गोविल (Arun Govil) के स्वागत में यह महिला भगवा रंग की साड़ी पहनकर आई थीं और वह साथ में भगवा रंग का गमछा भी लाई थीं जिसे अरुण ने वापस उन्हें ही पहला दिया.

वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर खुद ही अपना ट्रैवलर बैग लेकर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस भावुक को देख कर लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को अरुण गोविल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रीट्वीट किया है. 
 

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV