36 साल पुरानी टीवी की इस रामायण के बजट का आज भी नहीं कोई मुकाबला, बजट से लेकर स्टार्स की फीस सुन कहेंगे- यूं ही नहीं हिट

36 Year Old Ramayana Facts: 36 साल पुरानी रामानंद सागर की रामयण के बारे में क्या यह फैक्ट जानते हैं आप

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इतने करोड़ के बजट में बना है 36 साल पुराना सीरियल रामयाण
नई दिल्ली:

36 Year Old Ramayana Budget & Star cast Fees Details: सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण की चर्चा हर तरफ है. हालांकि लोग आज भी 36 साल पुरानी रामायण का जिक्र करते हुए नजर आते हैं. शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, अरविंद त्रिवेदी और दारा सिंह अहम किरदारों में नजर आए थे. वहीं शो को रामानंद सागर ने क्रिएट किया था. इस सीरियल के केवल 78 एपिसोड थे, जिन्हें आज भी लोग टीवी पर देखकर सिर झुका लेते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि यह शो कितने बजट में बना था और स्टार कास्ट की फीस कितनी थी ये आप जानते हैं नहीं तो हम आपको बताते हैं....

साल 1987 से 1988 तक चला यह टीवी शो 77 मिलियन व्यूअर्सशिप के साथ 16 अप्रैल 2020 को दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया. हालांकि यह हैरानी की बात नहीं है. वहीं इस शो के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख की रकम लगी थी, जिसके अनुसार 78 एपिसोड के हिसाब से 702 करोड़ उस समय लगाए गए थे. वहीं बीबीसी के अनुसार, इस धारावाहिक को 650 मिलियन से अधिक दर्शकों ने देखा है. जबकि इस सीरीज को के प्रत्येक एपिसोड ने कथित तौर पर डीडी नेशनल को ₹40 लाख की कमाई दी थी. 

गौरतलब है कि पौराणिक सीरीज रामायण के पहले एपिसोड की शूटिंग में 15 दिन से ज्यादा का वक्त लगा था. जबकि पूरे एपिसोड 550 दिनों में शूट किए गए थे. शो का सेट गुजरात राज्य के जनगणना शहर उंबरगांत में थे. इतना ही नहीं साल 2003 में लिम्का बुक रिकॉर्ड में रामायण का नाम दर्ज है, जिसे 55 अलग देशों में टेलीकास्ट किया गया है. 

Advertisement

फीस की बात करें तो श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इस पूरे शो के लिए 40 लाख की रकम ली थी. जबकि दारा सिंह को हनुमान के रोल के लिए 35 लाख की रकम दी गई थी. लंकेश का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को 30 लाख पूरे शो के लिए दिए गए थे. वहीं सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को 20 लाख रुपए की रकम मिली थी. वहीं सुनील लहरी को 15 से 18 लाख की फीस दी गई थी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान