रामायण की उर्मिला का 37 साल बाद लक्ष्मण से हुआ मिलन, लेटेस्ट वीडियो में बदला लुक देख फैंस का पहचानना हुआ मुश्किल

Ramayan Urmila aka anjali vyas Then & Now: 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण में भगवान लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अंजलि व्यास का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Ramayan Urmila aka anjali vyas Now: रामानंद सागर की रामायण की उर्मिला का बदला 37 साल में लुक
नई दिल्ली:

Ramayan Urmila aka anjali vyas Latest Video: 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण का हर कोई फैन है. भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के किरदार में अरूण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को रातोंरात पॉपुलैरिटी हासिल हुई. वहीं 37 साल बाद भी फैंस उन्हें पूजते और उनका सम्मान करते हुए कई खास मौकों पर नजर आते हैं. लेकिन इन तीन किरदार के अलावा कई ऐसे किरदार थे, जिन्हें सराहना मिलीं. इन्हीं में से एक भगवाल लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस अंजलि व्यास हैं, जिनका 37 साल बाद लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उनके रामायण को स्टार सुनील लहरी से मिलती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो को खुद एक्टर सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी रामायण को स्टार एक्ट्रेस अंजलि व्यास से मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, 30 साल बाद अंजलि जी उर्फ रामायण की उर्मिला जी से मुलाक़ात एक सुखद आश्चर्य रहा. 

क्लिप को देखने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस के बदले लुक को देख पहचान नहीं पा रहे हैं. हालांकि उनके बिहेवियर को देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं उन्हें कोटि कोटि प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं. लुक की बात करें तो एक्ट्रेस अंजलि व्यास पीले कुर्ते में नजर आ रही हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रामायण में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाकर एक्ट्रेस अंजलि व्यास को काफी सफलता मिली. हालांकि वह इसके बाद किसी टीवी शो या फिल्मों का हिस्सा बनतीं हुई नहीं नजर आईं. 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: शादी, हैवानियत और मर्डर, Nikki के 'कातिल' पति की Brain Mapping
Topics mentioned in this article