टीवी के इतिहास में रामायण सीरियल अपनी लोकप्रियता के चलते हमेशा खास रहा है. रामानन्द सागर के डायरेक्शन में बने इस पौराणिक सीरियल ने एक वक्त देश भर में धूम मचा दी थी. इसके एपिसोड आने से पहले ही लोग कामकाज छोड़कर टीवी के आगे बैठ जाते थे. रामायण में जहां अरुण गोविल भगवान राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए वहीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया माता सीता के किरदार में घर घर में पहचानी जाने लगीं. आज भी रामायण के सितारे कहीं जाते हैं तो लोग उनके पैर छूते हैं. ऐसे में एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रामायण के क्रू मेंबर सीता यानी दीपिका चिखलिया का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि रामायण के मेकर रामानन्द सागर दीपिका के साथ खड़े हैं और स्टेज पर केक काटा जा रहा है. दीपिका केक काटती हैं और उसके बाद सबसे पहले रामानंद सागर दीपिका का मुंह मीठा कराते हैं. इसके बाद बाकी लोगों को भी केक खिलाते हैं. दीपिका के ठीक पीछे भगवान हनुमान का रोल करने वाले वेटरन एक्टर दारा सिंह नजर आ रहे हैं. दीपिका के बगल में रामायण में रावण का शानदार किरदार करने वाले अरविंद त्रिवेदी नजर आ रहे हैं. दीपिका इसके बाद अरविंद त्रिवेदी को भी केक खिलाती हैं. इसके बाद अरुण गोविल दीपिका को केक खिला रहे हैं. पर्पल कलर के लहंगे में दीपिका वाकई खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं रामायण में संगीत देने वाले संगीतकार नरेंद्र चंचल भी इस वीडियो में दीपिका को बधाई देते नजर आ रहे हैं. इस थ्रोबैक वीडियो ने वाकई लोगों की यादें ताजा कर दी हैं.
टीवी पर हिट था रामायण
आपको बता दें कि ऐतिहासिक सीरियल रामायण 1987 में टीवी पर दिखाया गया था. कुल 78 एपिसोड में पूरी रामायण इस शो के जरिए दिखाई गई थी. जब ये टीवी पर आता था तो सड़कें खाली हो जाया करती थी और लोग हाथ जोड़कर टीवी के आगे बैठ जाते थे. एक एपिसोड कुल 25 मिनट का होता था और इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था. कमाई की बात करें तो रामायण के एक एपिसोड को बनाने में मेकर्स के 9 लाख रुपए लगे थे और हर एक एपिसोड से 40 लाख से ज्यादा की कमाई हो जाती थी. इस लिहाज से देखा जाए तो रामायण सीरियल उस दौर का सबसे सुपरहिट सीरियल था.