टीवी की सीता का ये है पौराणिक कथा से जुड़ा पसंदीदा सीन, दीपिका चिखलिया का पुराना वायरल इंटरव्यू देख फैंस कहेंगे- पुराने दिनों...

दीपिका चिखलिया. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियों दीपिका चिखलिया ने बताया कि उन्हें रामायण का कौन सा प्रसंग सबसे ज्यादा पसंद आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी की सीता का ये है पौराणिक कथा से जुड़ा पसंदीदा प्रसंग
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण ने नब्बे के दशक में दर्शकों को राम, सीता और लक्ष्मण की कथाओं से वाकिफ करवाया है. वैसे तो ये पूरा पौराणिक ग्रंथ ही ईश्वर के करिश्मे, राम की मर्यादा और सीता के समर्पण से भरपूर है. फिर भी कुछ प्रसंग ऐसे हैं जो भक्तों को खास लगते हैं. इस शो में अरूण गोविल ने राम की भूमिका अदा की थी. तो, सीता बनी थी दीपिका चिखलिया. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियों  दीपिका चिखलिया ने बताया कि उन्हें रामायण का कौन सा प्रसंग सबसे ज्यादा पसंद आया. आप बताते है कौन कौन से प्रसंगों की दीपिका चिखलिया ने खासतौर से बात की.

ये है पसंदीदा प्रसंग

इस इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने बताया कि वैसे तो पूरी रामायण उन्हें पसंद है. लेकिन तीन सीन उनके दिल के बहुत करीब हैं. एक सीन जिसमें स्वयंवर होता है. और दूसरा प्रसंग जब उनकी श्री राम से शादी के बाद विदाई होती है. ये दो प्रसंग के अलावा एक तीसरा प्रसंग है, जिसे उन्होंने टॉप पर रखा है. दीपिका चिखलिया के मुताबिक वनवास से वापसी के बाद पूरी प्रजा सीता पर सवाल उठाती है. तब सीता स्वयं श्री राम के पास जाकर कहती हैं कि आप मेरा त्याग कर दीजिए. ये प्रसंग उनका सबसे पसंदीदा प्रसंग है.

Advertisement

सादगी भरा लुक

पीबी आर्काइव नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने दीपिका चिखलिया का ये वीडियो शेयर किया है. ये प्रसार भारती का ऑरिजनल इंस्टाग्राम हैंडल है. जिस पर ये पुराना वीडियो हाल ही में फिर अपलोड किया गया है. कैप्शन में प्रसार भारती ने लिखा है कि दीपिका चिखलिया साल 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण से घर घर में पहचानी गईं. इसके अलावा वो सुन मेरी लैला के लिए भी जानी जाती हैं. ये उनकी डेब्यू मूवी है. जिसमें उन्होंने राज किरण के साथ काम किया. इसके अलावा वो तीन फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ भी नजर आईं. इन तीनों फिल्मों के नाम हैं रुपये दस करोड़, घर का चिराग और खुदाई. इस इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया एकदम सादगी भरे लुक में दिख रही हैं. उन्होंने मल्टी कलर का दुपट्टा कैरी किया है. कानों में सिंपल से ईयररिंग हैं और बाल भी करीने से बंधे हुए हैं. गले में सिंपल सा नेकलेस है.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट