टीवी पर सास-बहू के सीरियल देख कर हो गए हैं बोर तो तैयार हो जाइए दूरदर्शन पर रामायण देखने के लिए फिर एक बार, समय कर लें नोट

1980 के दशक की रामानंद सागर की रामायण को कर रहे हैं मिस तो हो जाइए दूरदर्शन पर दोबारा देखने के लिए तैयार. अरुण गोविल बने हैं राम,.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण को दोबारा दूरदर्शन पर देखने के लिए हो जाइए तैयार
नई दिल्ली:

1980 के दशक की रामायण को आज भी फैंस नहीं भूले है. वीएफएक्स से दूर इस रामानंद सागर की रामायण ने नए कीर्तिमान स्थापित किए थे. वहीं दर्शकों का ये ऐसा फेवरेट बना कि शो में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया फैंस उन्हें शो के नाम से ही पहचानने लगे. लेकिन अब ये शो एक बार फिर डीडी नेशनल पर प्रसारित होने के लिए तैयार है, जिसका ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं कब और कहां इस शो को देख पाएंगे....

दरअसल, दूरदर्शन नेशनल के एक्स अकाउंट पर रामायण का एक सीन शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, जा पर कृपा राम की होई। ता पर कृपा करहिं सब कोई॥ देखें पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो 'रामायण'. रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर #DDNational पर देखिए प्रतिदिन शाम 6:00 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12:00 बजे. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कोरोना में रामायण को रिटेलीकास्ट किया गया था, जिसमें ना केवल बुजुर्गों ने पसंद किया. बल्कि बच्चों का भी फेवरेट बन गया है. दरअसल, डीडी नेशनल ने बताया कि कोरोना के समय 7.7 करोड़ लोगों ने दुनियाभर में शो को देखा. उन्होंने अपने ट्विटर यानी एक्स हैंडल पर लिखा, दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा प्रसारण ने दुनिया भर में दर्शकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, यह शो 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया.

गौरतलब है कि शो में राम का किरदार अरुण गोविल, सीता का किरदार दीपिका चिखलिया टोपीवाला, लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी, मंथरा के रोल में ललिता पवार, रावण के रोल में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रोल में दारा सिंह नजर आए थे. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में जीत के बाद Girish Mahajan का Uddhav Thackeray पर वार, सुनिए क्या बोले