बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पिता का नाम शत्रुघ्न सिन्हा हैं, उनके भाई लव-कुश हैं. इतना ही नहीं मुंबई में जो उनका घर है उसका नाम भी रामायण हैं. लेकिन इसके बाद भी जब कौन बनेगा करोड़पति में उनसे रामायण को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था. इतना ही नहीं कई हिस्टोरिकल और माइथॉलजी फिल्म कर चुके अजय देवगन भी इस सवाल का जवाब देने में कन्फ्यूज्ड हो गए. सोशल मीडिया पर अजय और सोनाक्षी का यह थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं कैसे रामायण के सवाल पर दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई.
रामायण से जुड़े सवाल पर हैरान हुए सोनाक्षी और अजय देवगन
इंस्टाग्राम पर retro.girl.1 नाम से बने पेज पर कौन बनेगा करोड़पति का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा बैठे हैं और अमिताभ बच्चन उनसे सवाल कर रहे हैं कि रामायण के अनुसार इनमें से किन भाइयों का जन्म एक ही माता से हुआ था.
ऑप्शन में वह राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न, राम-भरत और लक्ष्मण और शत्रुघ्न का नाम देते हैं. जिसका जवाब सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन दोनों ही नहीं दे पाएं. दोनों ने एक लाइफ लाइन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद एक्सपर्ट एडवाइस लेने के बाद उन्हें पता चला कि लक्ष्मण और शत्रुघ्न दोनों सगे भाई थे.
यूजर्स ने किया अजय और सोनाक्षी को ट्रोल
अजय और सोनाक्षी सिन्हा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं और लोग दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि शत्रुघ्न की बेटी को ही जवाब नहीं पता, जबकि उनके पूरे घर में ही रामायण के नाम हैं. तो वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया कि इतना भी नहीं पता बॉलीवुड एक्टर्स को और चले हैं हमारे ग्रंथों पर मूवी बनाने. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिख दिया कि यह घोर कलियुग है. इसी तरह से कई यूजर्स ने अजय और सोनाक्षी को इस सवाल का जवाब ना पता होने पर खूब खरी खोटी भी सुनाई.