रामायण के लक्ष्मण बन गए शेफ, बनाया डोसा, बोले- 'पहली बार ट्राई कर रहा हूं'

रामायण के लक्ष्मण अब शेफ बन गए हैं. उन्होंने पहली बार डोसा बनाया. जिसका वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण के लक्ष्मण ने बनाया डोसा
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी और आज भी ये जगह कायम है. फिर वो चाहे रामजी का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों या लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी. सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. सुनील लहरी हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं इसी वजह से फैंस उन्हें खूब पसंद भी करते हैं. सुनील ने अब पहली बार डोसा बनाया है. जिसके बारे में उन्होंने फैंस को जानकारी दी है.


सुनील लहरी ने बनाया डोसा
सुनील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो साउथ इंडियन स्टाइल में नजर आ रहे हैं. उसके बाद किचन में डोसा बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने डोसे का बैटर तैयार किया हुआ है. साथ में आलू और चटनी भी दिखा रहे हैं. वो तवे पर डोसा बनाते हैं. उसके बाद केले के पत्ते पर डोसा रखकर खाते हैं. इस दौरान वो लुंगी पहने हुए नजर आए.

सुनील ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नमस्कारम डोसा बनाना सीखा पहली बार ट्राई कर रहा हूं उम्मीद है अच्छा बनेगा हम आदमियों को भी कोशिश करनी चाहिए कि महिलाओं का हाथ बटा सकें उनकी बराबरी तो नहीं कर सकते कोशिश करने में कोई बुराई नहीं है.

फैंस ने किए कमेंट
सुनील लहरी के वीडियो पर एक फैन ने लिखा- मैं इनका वीडियो देखकर सीधा रामायण देखना स्टार्ट कर दिया अभी. वहीं दूसरे ने लिखा-कितनी साधारण सी जिंदगी जीते हैं आप. एक ने लिखा- गुड मॉर्निंग सर जी. आप अकेले डोसा क्यों खा रहे हैं. अपने फैंस को भूल गए ना. वहीं एक ने लिखा- सिर्फ हमको आपके हाथ का डोसा खाना है सर. सुनील लहरी के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके है.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa