'ये हैं मोहब्बतें' में रमन और इशिता का क्यूट सा बेटा आदित्य भल्ला अब हो गया है बांका नौजवान, वायरल हुई PHOTO

ये है मोहब्बतें में इशिता और रमन भल्ला के बेटे आदित्य भल्ला बने गौतम त्रिपाठी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. जब उन्हें ये रोल मिला था तब वे महज 13 साल के थे. वहीं अब वे एक यंग डैशिंग मैन बन चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रमन-इशिता का बेटा आदित्य भल्ला अब हो गया है डैशिंग
नई दिल्ली:

टीवी पर 2013 में आए बेहद पॉपुलर सीरियल ये हैं मोहब्बतें आपने जरूर देखा होगा. इस सीरियल में इशिता अय्यर और रमन भल्ला की लव स्टोरी बेहद पसंद की गई थी. इशिता का रोल दिव्यांका त्रिपाठी ने किया था और रमन भल्ला के रूप में करन पटेल घर घर में मशहूर हो गए थे. सीरियल में इशिता और रमन भल्ला के बेटे आदित्य भल्ला बने गौतम आहूजा ने भी गजब का किरदार निभाया था. जिस समय गौतम को इशिता और रमन का बेटा बनने का रोल ऑफर हुआ उस वक्त गौतम महज 13 साल के थे और उनका रोल काफी पसंद किया गया था. इशिता और रमन का यही रील बेटा अब काफी बड़ा और स्मार्ट हो गया है. गौतम आहूजा इस वक्त एक्टिंग के साथ साथ एक सफल मॉडल भी बन चुके हैं और उनके चार्म के लाखों दीवाने हैं. 

ये हैं मोहब्बतें के बाद गौतम कुछ वक्त पढ़ाई में बिजी रहे और इसके बाद वो फिर टीवी की दुनिया में वापस आ गए. तेरा यार हूं मैं, दिल ही तो है, छब्बीस बारह, परवरिश औऱ बाल गणेश जैसे सीरियलों में वो दिखाई दिए और काफी पसंद किए गए. गौतम के रोल्स की बात करें तो टीवी इंडस्ट्री के कामयाब बाल कलाकारों में उनका नाम शुमार है. इसके साथ साथ बड़े होने पर वो मॉडलिंग में दम खम दिखा रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि गौतम ने अपना बॉलीवुड डेब्यू  सुपरहिट फिल्म छिछोरे (2019) से किया. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के बेटे के दोस्त बने और उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई थी.

Advertisement
Advertisement

गौतम का जन्म औऱ परवरिश नासिक में ही हुई है. ये हैं मोहब्बतें से पहले ही गौतम का टीवी डेब्यू हो चुका था क्योंकि 2012 में टीवी शो छब्बीस बारह में उनको लिया गया था. इस शो में वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में लिए गए थे और उनको यहीं देखकर अगले सीरियल में उनको अप्रोच किया गया. 

फिल्म और टीवी के साथ साथ गौतम मॉडलिंग भी करते हैं और वो वेब सीरीज में भी काफी एक्टिव हैं. बीते सालों में कोड एम और हम तुम एंड देम में उनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. पिछले ही साल गौतम का सीरियल आधा इश्क स्ट्रीम हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था.

ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?