राम कपूर-गौतमी कपूर ने अपने कलेक्शन में शामिल की फरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश !

हाल ही में राम कपूर ने फरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राम कपूर ने खरीदी नई गाड़ी
नई दिल्ली:

राम कपूर टीवी के मशहूर अभिनेता हैं. राम कपूर टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी एक्टिव देखे जाते हैं. राम कपूर को गाड़ियों का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं. अपने कलेक्शन में राम कपूर ने एक और महंगी गाड़ी को शामिल कर लिया है. राम कपूर ने अपनी ड्रीम कार खरीद ली है, जिसके बाद वे चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में राम कपूर ने फरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. गाड़ी के साथ एक्टर की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी पत्नी गौतमी भी नजर आ रही हैं. 

राम कपूर ने जो गाड़ी खरीदी है, उसकी कीमत तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए है. अभिनेता ने पिछले साल अपने कलेक्शन में पोर्श 911 कैरेरा एस को भी शामिल किया था. इसके साथ ही उनके पास मर्सिडीज-एएमजी जी63 भी है, जिसमें वह अपनी ब्रांड न्यू स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी लेने फरारी के शोरूम पहुंचे थे. इतना ही नहीं, वे बीएमडब्ल्यू एक्स5 के भी मालिक हैं. ये तो गाड़ियों की बात हुई, अगर बात की जाए मोटर साइकिल की तो इसमें भी वे पीछे नहीं हैं. उनके पास हॉट बीएमडब्ल्यू आर 18, इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी जैसे बाइक्स की कलेक्शन है.

राम कपूर टीवी के जाने-माने अभिनेता हैं. टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर का किरदार निभाकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. उनके साथ साक्षी तंवर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसके साथ ही राम कपूर मेरे डैड की मारुती, उड़ान और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Greenland से लेकर Cuba तक Venezuela Attack के बाद Trump का अगला निशाना कौन?