'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे फेमस टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) के पिता का अनिल कपूर (Anil Kapoor) का निधन हो गया है. वह 73 साल के थे. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. राम कपूर (Ram Kapoor) के पिता के निधन पर अमूल कंपनी ने श्रद्धांजलि दी है. कंपनी ने एक विज्ञापन की फोटो शेयर कर कहा, 'आप हमारे परिवार का हिस्सा हमेशा रहेंगे.' राम कपूर (Ram Kapoor) ने अमूल के इस विज्ञापन को शेयर किया है.
राम कपूर (Ram Kapoor) ने इस फोटो को शेयर कर लिखा: "मेरे पिता के लिए अमूल ने जो श्रद्धांजलि अर्पित की है उसके आगे मैं निशब्द हूं, ये सच है कि आप एक सच्चे लेजेंड थे पिताजी. मुझे आपकी बहुत याद आती है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे" बताया जाता है कि राम कपूर के पिता अनिल कपूर ने ही अमूल को कार्टून विज्ञापन करने की सलाह दी थी.
राम कपूर (Ram Kapoor) की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.