राम कपूर ने खरीदी लेम्बोर्गिनी URUS SE SUV, बने यह कार खरीदने वाले पहले भारतीय, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

एक्टर राम कपूर ने अपनी कारों के कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार शामिल की है. राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने एक लेम्बोर्गिनी उरुस SE SUV खरीदी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 4.57 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम कपूर ने खरीदी लेम्बोर्गिनी URUS SE SUV
नई दिल्ली::

एक्टर राम कपूर ने अपनी कारों के कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार शामिल की है. राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने एक लेम्बोर्गिनी उरुस SE SUV खरीदी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 4.57 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. इसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और इसे ब्रांड के मौजूदा लाइनअप में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी बताया जा रहा है. carcrazy.india के इंस्टाग्राम हैंडल ने राम कपूर की अपनी नई कार के साथ पोज़ देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. कैप्शन में लिखा है, "@iamramkapoor ने हाल ही में अपने लिए एक लेम्बोर्गिनी उरुस SE खरीदी है!! वर्डे जिया में फ़िनिश की गई, ब्लैक लेदर इंटीरियर और ऑरेंज एक्सेंट के साथ, यह काफी अच्छी स्पेक है. इस नई कार के साथ उन्हें ढेर सारी खुशियां मिलें."

एक तस्वीर में राम कपूर ड्राइवर की सीट पर बैठे नज़र आ रहे हैं और बेहद खुश दिख रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स ने तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "यार ने वजन कम किया और सब कुछ संतुलित करने के लिए पहिए लगवाए." दूसरे यूजर ने लिखा, "अच्छा रंग, बधाई हो और भगवान तुम्हारा भला करे..!!" दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो."

राम कपूर की कारों का कलेक्शन
राम कपूर लग्जरी गाड़ियों के मालिक होने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास पहले से ही पोर्श 911, पोर्श 911 टर्बो एस, फेरारी पोर्टोफिनो एम, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज-एएमजी जी 63 और बहुत कुछ का एक शानदार कार कलेक्शन है. कहा जा रहा है कि राम कपूर की नई कार में कुछ प्रीमियम-क्वालिटी कस्टमाइज़ेशन हैं.

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, Mathura में उमड़ा भक्तों का सैलाब