135 करोड़ के मालिक राम कपूर ने दिया 3 साल में पैसा डबल करने का 100% फार्मूला, बोले- लाइफटाइम बैठकर खाएंगे अगर...

रिपोर्ट्स की मानें तो 135 करोड़ की संपत्ति के मालिक राम कपूर ने खुलासा किया है कि उनके पास इतना पैसा है कि उनकी आने वाली पीढ़िया बैठकर खाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम कपूर ने दिया कमाई का नया फार्मूला
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर एक्टर राम कपूर इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों से फैंस को चौंका दिया है. इस बीच वह कई पॉडकास्ट में अपनी नई सीरीज मिस्त्री पर भी बात कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने कई कंट्रोवर्शियल बयान भी दिए. रिपोर्ट्स की मानें तो 135 करोड़ की संपत्ति के मालिक राम कपूर ने खुलासा किया है कि उनके पास इतना पैसा है कि उनकी आने वाली पीढ़िया बैठकर खाएंगी. एक्टर ने पैसे जोड़ने का एक ऐसा मंत्र बताया है, जिससे वह दिन- ब-दिन अमीर होते चले गए.

6 महीने काम 6 महीने आराम

राम कपूर को हाल ही में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में देखा गया. यहां टीवी एक्टर ने प्रॉपर्टी और निवेश के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे पैसे तीन साल में डबल किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक में पड़ा पैसा 'डेड मनी' होता है और उन्होंने बताया कि इस पैसे का इस्तेमाल इन्वेस्टमेंट में करना चाहिए. एक्टर ने बताया कि वह साल में 6 महीने ही काम करते हैं और बाकी 6 महीने कुछ भी नहीं करना पड़ता है.

कैसे करें तीन साल में पैसा डबल?

जब एक्टर से पूछा गया कि उनके पास करोड़ों रुपये, लग्जरी कार, बंगला और बिजनेस है तो वह काम क्यों कर रहे हैं. इस पर एक्टर ने बताया, 'करियर की शुरुआत में पैसों के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा, एक बार जब पैसे कमा लिए तो मैंने दूसरा काम शुरू कर दिया, मुझे यह अच्छा लगता है, अब मैं तभी काम करता हूं, जब मैं चाहता हूं, मैं छह महीने तक कुछ नहीं करता, मैं प्रॉपर्टी और इन्वेस्टमेंट पर काम करता हूं, दुबई में मेरी प्रॉपर्टी है, इससे ही आप अमीर बनते हैं, बस आपको पता होना चाहिए कि कमाया हुए पैसों का आपको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आप तीन साल में अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं.'

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Congress OBC Politics: OBC पर राहुल गांधी का कबूलनामा, 'कांग्रेस से गलती हुई' | Khabron Ki Khabar